विश्व किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप की गोल्ड मेडलिस्ट तजमुल इस्लाम ने खेल मंत्री विजय गोयल से दिल्ली में मुलाक़ात की. कुछ दिन पहले तजमुल इस्लाम ने जम्मू-कश्मीर सरकार से खिलाड़ियों की मूल सुविधाओं को लेकर आवाज़ उठाई थी.
तजमुल इस्लाम ने किया विजय गोयल को धन्यवाद-
- इंटरनेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियन तजमुल इस्लाम ने विजय गोयल को धन्यवाद किया.
- तजमुल इस्लाम ने कहा, ‘मैं चाहती हूँ कि मेरी तरह सभी बच्चे किकबॉक्सिंग के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाए.’
- इस मुलाकात के बाद खेल मंत्री विजय गोयल ने कहा, ‘तजमुल के पोस्ट को देखने के बाद मैंने महबूबा मुफ्ती को किक बॉक्सिंग को बढ़ावा देने के लिए सुविधाएं प्रदान करने के लिए पत्र लिखा था.’
- बता दें कि तजमुल इस्लाम की मांग का संज्ञान लेते हुए खेल परिषद् ने अकादमी को 10 लाख रूपये दिए.
- 9 वर्षीया तजमुल इस्लाम ने विश्व किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था.
- तजमुल इस्लाम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला था और एक इंडोर अकादमी की मांग की थी.
- इस वीडियो का खेल मंत्री विजय गोयल ने तुरंत संज्ञान किया था.
यह भी पढ़ें: पूरी हुई तजमुल इस्लाम की दरकार, राज्य सरकार ने अकादमी को दिए दस लाख रुपए!
यह भी पढ़ें: खेल मंत्री विजय गोयल ने दिया तजमुल इस्लाम के वीडियो का जवाब