[nextpage title=”viral” ]
दुनिया भर में सभी लोग ट्रेन में सफ़र करते है। ट्रेन में सफ़र करते हुए लोगो को कई मनभावन और दिल को सुकून देने वाले नजारे देखने को मिलते है। इसी कारण लोग पहले ट्रेन में चढ़ते ही खिड़की वाली सीट पर कब्ज़ा करते है। मगर क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी ट्रेन यदि ऐसी जगह से गुजरे जहाँ मौत आपका इंतजार कर रही हो, तो आपको कैसा लगेगा। आज हम आपको कुछ ऐसे ही ट्रेन के रास्तो (routes) के बारे में बताएँगे जिन्हें देखकर हर कोई हैरान रह जाएगा।
[/nextpage]
[nextpage title=”viral2″ ]
हैरान कर देने वाले नजारे :
- चीन में दुनिया की सबसे तेज चलने वाले रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों का दौड़ना शुरू हो गया है।
- इस रेलवे ट्रैक पर हाई स्पीड ट्रेने लगभग 330 किमी प्रति घंटा की रफ़्तार से दौड़ेंगी।
- अब चीन में कोई भी 35 घंटे का सफ़र घटकर मात्र 11 घंटे का हो गया है।
- ऐसा ही एक ट्रैक है अर्जेंटीना में बना रेलवे ट्रैक जो दुनिया में सबसे खतरनाक माना जाता है।
- इस रेलवे ट्रैक को साल 1948 में बनाया गया था जिसे बनाने में 27 साल का समय लगा था।
- ये ट्रैक जमीन से 4220 मीटर की ऊँचाई पर बना हुआ है।
- यहाँ पर ट्रेन 21 सुरंग और 13 पुलों से होकर निकलती है।
- इसके बाद रूस के खतरनाक रेलवे ट्रैक का भी नंबर आता है।
- इस ट्रैक की लम्बाई 9289 है जो रूस और जापान को जोड़ने का काम करता है।
- ये ट्रैक साइबेरिया जैसे ठंडे इलाको और घने जंगलो से भी होकर गुजरता है।
- अंत में नंबर आता है न्यूजीलैंड के ट्रैक का जो एक एयरपोर्ट से होकर गुजरता है।
- इस ट्रैक पर एयर ट्रैफिक कण्ट्रोल से इजाजत मिलने के बाद ही ट्रेन पास होती है।
- ये ट्रैक साल 1872 में बनना शुरू हुआ था जो 1981 में बनाकर पूरा हो पाया था।
- यही नहीं, भारत में भी कई ऐसे ही रेलवे ट्रैक है जो सभी को हैरान कर देंगे।
[/nextpage]