संचार के क्षेत्र में पूरी दुनिया में क्रान्ति करने के बाद फेसबुक मैसेंजर अब एक नया फीचर लेकर आ रहा है। इस नये फीचर के जरीये फेसबुक मैसेंजर के यूजर अब मनी ट्रांसफर की सुविधा का लाभ उठा पायेंगे। इस सेवा का लाभ उठाने के लिए यूजर्स को अपना डेबिट कार्ड मैसेंजर में ऐड करना होगा। यह सेवा अमेरिका में पहले ही लान्च हो चुकी है।
- सोशल साइट फेसबुक के मोबाइल एप मैसेंजर पर जल्द ही यूजर्स को मनी ट्रांसफर की सुविधा मिलेगी।
- इस ऐप के यूजर अब इस पर चैटिंग के साथ ही पैसे भी भेज पाएंगे।
- इसके लिए यूजर्स को अपना डेबिट कार्ड मैसेंजर में ऐड करना होगा।
ऐसे भेजें रकम
- मैसेंजर पर मनी ट्रांसफर करने के लिए यूजर को सबसे पहले प्रोफाइल आइकन पर जाकर पेमेंट विकल्प चुनना होगा।
- ऐड न्यू डेबिड कार्ड पर क्लिक कर प्रक्रिया पूरी कर दें।
- जिस व्यक्ति को पैसे भेजना चाहते है उसकी चैट ओपन करें।
- मनी ट्रांसफर के लिए पेमेंट विकल्प को क्लिक करे।
- पे स्क्रीन पर पहुंचकर मनी ट्रांसफर की राशि और वजह दें।
- आखिर में पे विकल्प चुनकर प्रक्रिया पूरी कर दें।
- इसके जरीये पैसे मंगाने के लिए पेमेंट के बजाय रिक्वेस्ट चुनना
- भारत के अलावा अन्य देशो में भी यह सेवा जल्द ही शुरू कर दी जायेगी।