इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 और वनडे मैच के लिए टीम का चयन किया गया. इस चयन के बाद विराट कोहली क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के कप्तान चुने गये है. इंग्लैंड के खिलाफ धोनी टीम में शामिल है पर कप्तान के रूप में नही बल्कि विकेटकीपर और बल्लेबाज़ के रूप में.
युवी की हुई वापसी-
- इस साथ ही टी-20 और वनडे में युवराज सिंह की वापसी हो रही है.
- मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा, ‘युवराज सिंह ने घरेलू स्तर पर अच्छा प्रदर्शन किया है.’
- उन्होंने युवराज सिंह की सराहना की.
- एमएसके प्रसाद ने कहा, ‘हमने सबसे अच्छी संभव टीम का चयन किया है’
- आगे उन्होंने कहा, ‘हमें उस टीम को चुना है जो सबसे अच्छा संभव परिणाम दे सकते हैं.’
- इसधोनी के संन्यास लेने के बाद उन्हें टीम में बिना किसी संदेह के शामिल किया गया है.
टी-20 टीम: विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), मंदीप, राहुल, युवराज सिंह, सुरेश रैना, रिषभ, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, रविन्द्र जड़ेजा, चहल, मनीष, बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, आशीष नेहरा.
ओडीआई टीम: विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), राहुल, शिखर, मनीष, केदार, युवराज, अजिंक्य, पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, रविन्द्र जड़ेजा, मिश्र, बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव.