अंडर-19 एशिया कप में भारत ने श्रीलंका को हराकर एक बार फिर एशिया कप अपने नाम कर लिया है. इसके साथ ही अंडर-19 टीम इंडिया ने एशिया-कप जीत कर हैट्रिक बना ली है. महान बल्लेबाज़ राहुल द्रविड़ द्वारा तैयार की गई टीम इंडिया ने प्रतिद्वंदी टीम को 34 रनों से मात दी.
भारत ने बनाएं थे 273 रन-
- टॉस जीत कर भारत ने पहले बल्लेबाजी की.
- बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवेरों में इंडिया ने 8 विकेट खोकर 273 रनों का लक्ष्य विपक्षी टीम के सामने रखा.
- भारत के सलामी बल्लेबाज़ हिमांशु राणा (71) और शुभम गिल (70) ने शानदारी पारी खेली.
- श्रीलंका की तरफ से निपुन रणसीका और प्रवीण जयाविकरमा ने 3-3 विकेट लिए.
- 273 रनों का पीछा करते हुए पूरी श्रीलंका टीम केवल 239 रन बना कर ही सिमट गई.
- भारत के कप्तान अभिषेक शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवरों में 37 रन देकर चार विकेट लिए.
- शानदार प्रदर्शन कर कप्तान अभिषेक ने ‘मैन ऑफ़ द मैच’ जीता.
एशिया कप की हैट्रिक-
- भारत की अंडर-19 टीम ने साल 2014 में अमीरात में एशिया कप को अपने नाम किया था.
- इससे पहले 2012 में मलेशिया में खेलते हुए टीम इंडिया भी एशिया कप जीता था.
- अब श्रीलंका के प्रेमदासा स्टेडियम में अंडर-19 एशिया कप भारत ने जीता है.
- इस फाइनल मैच में भारत ने श्रीलंका को 34 रनों से मात दी.