इंडियन टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली पर भड़क उठे है. तीसरे और चौथे मैच के बीच इंग्लैंड को एक हफ्ते से लम्बे समय का ब्रेक दिया गया है. इस बात को लेकर विराट कोहली बीसीसीआई से नाराज़ नज़र आ रहे है.
इंग्लैंड को मिली सहूलियत से नाख़ुश विराट-
- पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में तीसरे और चौथे मैच के बीच इंग्लैंड को एक हफ्ते से ज्यादा समय का ब्रेक मिला था.
- टेस्ट श्रृंखला के बाद वन-डे और टी-20 से पहले भी इंग्लैंड को लंबा ब्रेक दिया गया है.
- इसके अलावा इंग्लैंड टीम को क्रिसमस के मौके पर भी 25 दिनों की छुट्टियां दी जा रही है.
- इन छुट्टियों को लेकर विराट कोहली नाराज़ नज़र आ रहे है.
- उनकी नाराज़गी कुछ हद तक बीसीसीआई से है.
कोहली ने उठाया सवाल-
- कोहली ने सवाल उठाया कि क्या विदेशी दौरे पर भारतीय टीम को इतना लंबा ब्रेक मिलेगा.
- उन्होंने बताया कि तीसरे और चौथे टेस्ट के बीच इतना लंबा ब्रेक देने के लिए टीम इंडिया ने सिफारिश नहीं की थी.
- इंग्लैंड के ब्रेक को लेकर नाराज़ कोहली ने कहा कि इससे मेहमान टीम को फयदा मिलेगा.
- विराट ने कहा, ‘इंलैंड दौरे पर इंडियन टीम को इतना लंबा ब्रेक नहीं मिलता है.’
- देखना होगा कि बीसीसीआई पर कोहली की इस नाराज़गी का क्या असर होता है.