भारतीय क्रिकेट में इस समय हर जगह विराट कोहली छाए हुए है। विराट कोहली बहुत ही कम समय में भारत के सफल कप्तानों की सूची में शुमार हो गए है। इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जो काम भारत के पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन को करने में 10 साल का समय लगा था वो कोहली ने दो साल में ही कर दिखाया है।
अजहर से आगे निकल जाएंगे कोहली-
- जब से कोहली ने टीम इंडिया की कमान संभाली है तब से कोहली कप्तानी के नए आयाम गढ़ रहें है।
- धोनी ने साल 2004 में टेस्ट कप्तानी से संयास लिया था।
- इसके बाद कोहली ने टीम की कमान संभाली।
- कोहली अब तक कुल 22 टेस्ट मैचों में कप्तानी कर चुके हैं।
- इसमें से उन्होंने 14 मैचों में जीत दर्ज की है।
- अब अगर कोहली बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच को भी जीत लेते है तो उनके खाते में 15वीं टेस्ट जीत दर्ज हो जाएगी।
- इसके साथ ही कोहली अजहर के रिकॉर्ड से आगे निकल जाएंगे।
- अजहर ने साल 1990 से 1999 के दौरान कप्तानी करते हुए 47 टेस्ट खेले हैं।
- जिसमें से अजहर ने 14 जीत हासिल की।
- लेकिन कोहली ने यह आंकड़ा केवल दो साल में ही छू लिया।