भारतीय क्रिकेट के कप्तान विराट कोहली को स्मार्टफोन कंपनी जिओनी ने अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है. अब आने वाले दिनों में विराट कोहली जिओनी का प्रचार करते नज़र आएँगे. बता दें कि इससे पहले इस कंपनी की ब्रांड एम्बेसडर अलिया भट्ट थी.
विराट बने जिओनी के ब्रांड एम्बेसडर-
- विराट कोहली स्मार्टफ़ोन बनाने वाली कंपनी जिओनी के ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किए गए हैं.
- भारत में जिओनी के मुख्य कार्यकरी अधिकारी और प्रबंध निदेशक अरविन्द आर. वोहरा ने कहा कि भारत के दो सबसे चहेते लोगों के साथ जुड़ने का मकसद करोडो लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाना है.
- उन्होंने बताया कि जिओनी के अब 1.2 करोड़ ग्राहक हो चुकें हैं.
- जिओनी से जुड़ने के बाद विराट कोहली ने कहा कि जिओनी एक बड़ी कंपनी बनकर उभरी है.
- उन्होंने बताया कि कंपनी ग्राहकों के लिए कुछ नया करने की कोशिश कर रही है.
क्या है जिओनी कंपनी-
- जिओनी चीन की कंपनी है जिसके स्थापना साल 2002 में हुई थी.
- यह कंपनी वियतनाम, ताईवान, म्यांमार, थाईलैंड, और मिडिल ईस्ट में भी कारोबार करती है.
- जिओनी कंपनी भारत में भी एंड्रायड़ स्मार्टफ़ोन का निर्माण करती है.