[nextpage title=”news” ]
विराट कोहली आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. जी हां इनके बल्ले की गूँज पूरी दुनिया तक जाती है. आपको बता दें कि विराट कोहली के चाहने वाले भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में फैले हुए हैं. लेकिन अभी हाल में ही विराट (virat kohli emotional) ने अपना दुःख सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके व्यक्त किया है. बता दें कि विराट एक छोटी बच्ची को देखकर भावुक हो गए. वहीं बच्ची का ये वीडियो अब तक लाखों लोग देख चुके हैं.
अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…
[/nextpage]
[nextpage title=”news” ]
विराट ने इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट (virat kohli emotional):
- बता दें कि विराट (virat kohli emotional) कोहली सोशल मीडिया पर हमेशा ही एक्टिव रहते हैं.
- जी हां विराट ने अभी हाल में इंस्टाग्राम पर एक बच्ची का ऐसा वीडियो शेयर किया है.
- जिसमे उन्होंने अपने दुःख का कारण भी व्यक्त किया है.
- बता दें, विराट ने एक बच्ची को पढ़ाते हुए डांटने और थप्पड़ लगाने का वीडियो शेयर किया है.
- वायरल हो रहे इस इस वीडियो में एक महिला बच्ची को गिनती पढ़ा रही है.
- बता दें कि बच्ची इस पूरे वीडियो में दहशत से रोती नज़र आ रही है.
- बच्ची के मन में ये दहशत इतनी ज्यादा है कि वह हाथ जोड़ती भी दिखाई दे रही है.
- साथ ही वह ये भी कह रही है कि ‘प्यार से पढ़ाओ न प्लीज़, मुझे हैडक हो रहा है’.
क्या कहा विराट ने:
- बता दें कि विराट कोहली इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि सच ये है कि बच्चों के दर्द और गुस्से को नज़रअंदाज़ किया जा रहा है.
- लिखा कि बच्चे को सिखाने के लिए लोग अहंकार में इस कदर डूबे हुए हैं कि कुछ नज़र ही नहीं रहा है.
- कहा कि ये बेहद दुखी करने वाली बात है.
- उन्होंने लिखा एक बच्चे को धमकाकर कुछ भी सिखाया नहीं जा सकता.
- साथ इस विडियो को लेकर विराट बोले ये बेहद दिल दुखाने वाला है.
ये भी पढ़ें, अखिलेश ने मंगाई 1000 ‘साइकिल’, ये है अखिलेश का प्लान!
[/nextpage]