विराट कोहली दिन-ब-दिन जिस रफ्तार से नई बुलंदियों को छु रहें है। बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए विराट द्वारा लगाया गया दोहरा शतक ने उन्हें टेस्ट रैंकिंग में 20 रेटिंग प्वाइंट का फायदा दिलाया है। अब टेस्ट रैंकिंग में कोहली के 895 प्वांइट हो चुके हैं। इसके साथ ही भारतीय कप्तान विराट टेस्ट रैंकिंग में दूसरे नंबर पर हैं। अब ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज में विराट 900 प्वाइंट का जादुई आंकड़े को छू सकते है।
जादुई आंकड़ा छूने वाले दूसरे बल्लेबाज बनेंगे विराट-
- भारतीय इतिहास में केवल सुनील गावस्कर ही ऐसे बल्लेबाज है जिन्होंने 900 रेटिंग प्वाइंट के आंकडे को छुआ है।
- गावस्कर का 916 रेटिंग प्वाइंट रहा है।
- अगर ऑस्ट्रेलिया के साथ ही हुई सीरीज में कप्तान कोहली यह आंकड़ा छू लेते हैं तो वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे।
- बता दें कि भारत की ओर से रैकिंग में रविचंद्रन अश्विन 900 प्वाइंट हासिल करने वाले दूसरे क्रिकेटर हैं।
- टेस्ट क्रिकेट में सेंचुरी के वर्ल्ड रिकॉर्डधारी सचिन तेंदुलकर की बेस्ट 898 रेटिंग प्वाइंट रही है।
- विराट अब सचिन तेंदुलकर से महज तीन प्वॉइंट दूर हैं।
- लेकिन अश्विन ने यह मुकाम बॉलर के रूप में हासिल किया है।
- फिलहाल कोहली का वर्तमान रैंकिंग प्वाइंट 895 है।