[nextpage title=”viral” ]
जियो की टक्कर में वोडाफोन ने उतारा ‘सबसे सस्ता प्लान’! 198 रुपये का प्लान है जिसके तहत 28 दिनों तक रोज 1 जीबी डाटा और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी।
वोडाफोन ने उतारा ‘सबसे सस्ता प्लान’!
भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी के कंपनी रिलायंस जियो (reliance jio) आये दिन अपने ग्राहकों के लिए नए-नए तोहफे लाती जा रही है। जियो के इस तरह के ऑफर से उसके ग्राहकों की संख्या में तेजी से इजाफा होता जा रहा है। बहुत कम समय में ही जियो ने लगभग 10 करोड़ ग्राहकों को अपने साथ जोड़ लिया है। बीते दिन जियो के ग्राहकों के लिए नया ऑफर लॉन्च करने के बाद अब वोडाफोन (new plan) ने भी उसे टक्कर दे दी है।
[/nextpage]
[nextpage title=”viral2″ ]
वोडाफोन ने निकाला नया प्लान (new plan) :
- इन दिनों सभी टेलिकॉम कंपनियों में कम पैसे में ज्यादा सुविधा देने की होड़ मची हुई है।
- मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो देश के सबसे बड़े टेलिकॉम कंपनी बनती जा रही है।
- जियो के कारण ही एयरटेल और वोडाफोन जैसी कम्पनियाँ अपने रिचार्ज के दाम घटा रही है।
- किसी तरह ग्राहक को अपने साथ जोड़े रखना ही इन कंपनियों का मकसद हो गया है।
- अब इन कंपनियों को एक और झटका देते हुए रिलायंस ने एक नया ऑफर निकाल दिया है।
- रिलायंस जियो द्वारा अब 3 करोड़ छात्रों को फ्री में वाईफाई देने की योजना पर काम कर रही है।
- जियो का दावा है कि वह जल्द ही देश के 38 हजार से अधिक कॉलेज में वाईफाई देगी।
- साथ ही इंटरनेट सुविधा देने पर जियो सरकार से कोई भी पैसा नहीं लेगी।
ये भी पढ़ें, बिना डीजल-पेट्रोल से चलने वाली इस कार की ‘कीमत’ सभी को हैरान कर देगी!
- जियो के छात्रों के लिए ऑफर देने के बाद अब वोडाफोन भी उसके मुकाबले में उतर आयी है।
- वोडाफोन भी देश के छात्रों के लिए एक नया प्लान लेकर आ गया है।
- इस प्लान के तहत सभी छात्रों को असीमित वैद्यता के साथ कालिंग फ्री दी जा रही है।
- साथ ही प्रतिदिन 1 जीबी 3G/4G डाटा भी वोडाफोन देने का रही है।
- दिल्ली-एनसीआर के लिए निकाले गये इस प्लान की कीमत 445 रूपये रखी गयी है।
- इस प्लान के खत्म होने के बाद 352 में फिर से ये सुविधायें मिलनी लगेंगी।
- वोडाफोन इस प्लान को छात्रों के लिए 84 दिन की वैद्यता के साथ दे रहा है।
ये भी पढ़ें, इस मंदिर में किया जाता है नागो का विशेष श्रृंगार!
[/nextpage]