Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

एक केले की कीमत जानकर महिला के उड़ गए होश

हम सभी ने आम तौर पर अपने जीवन में कई बार केले खाएं होंगे। हालांकि ऐसे बहुत कम लोग होंगे, जिन्हें केलो की सही कीमत के बारे में पता होगा। आम तौर पर एक केले का दाम, दस, बीस या ज्यादा से ज्यादा तीस रूपये तक हो सकता है मगर आज जो हम आपको केले का दाम बताने वाले है, उसके बारे में जान कर यक़ीनन आप हैरान रह जायेंगे। इस दुनिया में शायद कोई व्यक्ति ऐसा होगा जो केलो के लिए दस बीस या तीस से ज्यादा कीमत देना चाहेगा।

सामने आयी हैरान कर देने वाली सच्चाई :

ब्रिटेन के नॉटिंघम में एक महिला रहती है जिसने ऑनलाइन केवल एक ही केले का आर्डर दिया था। इस महिला का नाम बॉबी गार्डन है। महिला ने जब ऑनलाइन सामान का आर्डर दिया था तब इसका दाम सौ पाउंड से भी कम था।

banana price

जब कोई ऑनलाइन केले मंगवाएगा, तब इसकी कीमत सौ पाउंड से ज्यादा कैसे हो सकती है। हालांकि जब सामान महिला के घर पर डिलीवर हुआ, तब इसकी कीमत देख कर तो मानो महिला के होश उड़ गए। महिला ने सुपरमार्केट से केवल एक केले का ही आर्डर दिया था।मगर जब एक केला महिला के घर डिलीवर हुआ, तब इसकी कीमत इतनी ज्यादा थी कि इतनी कीमत में कोई व्यक्ति केले की एक छोटी सी दुकान भी खोल सकता है।

बॉबी ने जिस केले का आर्डर दिया था, डिलीवरी के समय उसका दाम नौ सौ तीस पाउंड था। शुरुआत में इसी केले का दाम सौ पाउंड से भी कम था। इसका मतलब ये हुआ कि डिलीवरी के समय इस केले का दाम बढ़ कर नौ सौ तीस पाउंड यानि 87000 हो गया।3

अब आप खुद सोच सकते है, कि अगर एक केले का दाम इतना ज्यादा होगा तो कोई भी केला खाने की बजाय भूखा रहना पसंद करेगा।

Related posts

OMG: 13 साल की लड़कियां हुई टारगेट, बिस्कुट के बदले करवाया ऐसा काम

Praveen Singh
7 years ago

नूरपुर उपचुनाव: दिवंगत भाजपा विधायक की पत्नी हो सकती हैं प्रत्याशी

Shashank
7 years ago

डीआरएस विवाद के बाद अगले टेस्ट मैचों के लिए आईसीसी ने उठाया यह बड़ा कदम

Namita
8 years ago
Exit mobile version