[nextpage title=”news” ]
हम सभी के मन में जरूर ये बात होती है कि हम जिस पार्टी को चुन रहे हैं, वह कैसी है. कहने का मतलब है कि हमारी चुनी हुई पार्टी भ्रष्ट है या नहीं. जी हां आज हम आपके लिए एक ऐसी ही ख़ास खबर लेकर आये हैं. बता दें कि BBC ने अभी हाल में ही एक सर्वे कराया था. जिसमे BBC ने दुनिया की टॉप 10 भ्रष्ट पार्टियों की सूची जारी की है. जिसमे भारत की सबसे जानी मानी राजनीतिक पार्टी का नाम भ्रष्टाचार (world corrupt parties) में 4 नंबर पर है…
अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…
[/nextpage]
[nextpage title=”news” ]
ये दुनिया की टॉप 10 भ्रष्ट पार्टियां (world corrupt parties):
- बात दें कि अभी हाल ही में बीबीसी द्वारा एक सर्वे किए जाने की खबर सामने आई थी.
- जिसमे BBC ने दुनियाभर की टॉप 10 भ्रष्ट पार्टियों की सूची जारी की थी.
- बता दें कि इस लिस्ट में कांग्रेस का नाम चौथे नंबर पर है.
- जी हां इस लिस्ट में कांग्रेस को दुनिया की चौथी सबसे बड़ी भ्रष्ट पार्टी बताया गया था.
- जिसके बाद से कई बड़े कांग्रेस लीडर ने इस खबर का खंडन भी किया था.
- वहीँ पाकिस्तान (world corrupt parties) की मुस्लिम लीग नवाज़ शरीफ को विश्व की सबसे ज़यादा भ्रष्ट राजनीतिक पार्टी बताया गया है.
- साथ ही युगांडा की नेशनल रेसिस्टेंस मूवमेंट को दूसरा नंबर रखा गया है.
- वहीँ प्रोग्रेसिव एक्शन पार्टी क्यूबा को तीसरे नंबर पर है.
- अन्य पार्टियां भी हैं जिनका नाम इस लिस्ट में शामिल है.
[/nextpage]
[nextpage title=”news” ]
जाने इसकी सचाई:
- बता दें इस खबर को लेकर नया खुलासा हुआ है.
- जिससे यह पता चलता है कि यह खबर दरअसल झूठ थी.
- खबरों के मुताबिक BBC की एक कर्मचारी गीता पांडे ने ही इस खबर का खंडन किया है.
- उन्होंने जानकारी दी कि ऐसा कोई सर्वे कभी हुआ ही नहीं था.
- खबरों के मुताबिक न्यूज वेबसाइट जिसका नाम “बीबीसी न्यूज पॉइन्ट” है.
- उसने इस सर्वे को जारी किया था.
ये भी पढ़ें, SBI ने फ्री की ये ‘सर्विस’, इन्हें मिलेगा बड़ा फायदा!
[/nextpage]