उत्तर प्रदेश चुनाव में समाजवादी पार्टी के कांग्रेस से गठबंधन की बात चौथे चरण के चुनाव हो जाने के बाद भी नेता पचा नहीं पा रहे है। समाजवादी पार्टी लगातार नेता पार्टी के खिलाफ तेवर दिखाते नज़र आ रहे है। इसी के चलते शुक्रवार को सपा के 7 नेताओं को पार्टी के फैसले के खिलाफ जाने और अनुशासनहीनता करने के आरोप के साथ निष्कासित कर दिया गया है।
सपा से 7 नेता निष्कासित
- सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने शनिवार को कार्यालय में एक प्रेसवार्ता की।
- इस दौरान उन्होंने अनुशासनहीनता के आरोप में 7 नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
- एमएसी रामलली मिश्रा, मनीष मिश्रा ब्लाक प्रमुख भदोही, जिला पंचायत अध्यक्ष काजल यादव,
- पूर्व पंचायत अध्यक्ष रीना सोनकर, डीह ब्लॉक प्रमुख नीता स्वर्णकार, राजित रात, कल्लू राम को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
- नरेश उत्तम ने कहा कि पार्टी में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
- उन्होंने कहा कि जो अनुशासनहीनता करेगा उसे पार्टी से निकाल दिया जायेगा।
- इस बीच राजकुमार सिंह गौतम को पार्टी की सदस्यता दिलाई।
- बता दें राजकुमार सिंह गौतम पहले बसपा में थे, फिर बीजेपी में शामिल हुए,
- अब राजकुमार सिंह गौतम सपा के साथ नई पारी शुरू कर रहे हैं।
बीजेपी जनता को कर रही गुमराह
- प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने कहा कि बीजेपी जनता को गुमराह कर रही है।
- उन्होंने कहा कि बीजेपी सीएम प्रत्याशी के नाम को लेकर गुमराह ना करे।
- उन्होंने कहा कि बीजेपी हर जगह अलग-अलग नाम बता रही है।
गठबंधन में सब ठीक
- प्रदेश उत्तम नरेश उतम ने कहा कि सपा-कांग्रेस गठबंधन में सब कुछ ठीक है।
- उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव और राहुल गांधी के साथ गठबंधन ठीक है।
- इस चुनाव में समाजवादी पार्टी भारी मतों से जीतेगी।
- साथ ही उन्होंने कहा कि सपा गठबंधन को भारी वोट करने के लिए यूपी की जनता को बधाई।
अनुशासनहीनता के चलते इनको समाजवादी पार्टी से निकाला गया ! @samajwadiparty pic.twitter.com/Ftqp0VXuPT
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) February 24, 2017
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
##upelection2017
##UPElections2017
#7 leaders expelled
#7 leaders expelled from samajwadi party
#CM अखिलेश यादव
#naresh uttam as new state president
#naresh uttam press conference
#president naresh uttam
#samajwadi party state president naresh uttam
#अखिलेश यादव
#नरेश उत्तम
#नरेश उत्तम पटेल
#सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल
#सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम