उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के पांच चरणों के चुनाव संपन्न हो चुके हैं, जिसके तहत सभी दल अन्य चरणों के प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में सोमवार 27 फरवरी को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी गोरखपुर पहुंचे थे। जहाँ उन्होंने एक संयुक्त जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान अखिलेश यादव और राहुल गाँधी के निशाने पर हमेशा की तरह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रहे।
राहुल-अखिलेश की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस के संबोधन के मुख्य अंश:
अखिलेश यादव का संबोधन:
- ये गठबंधन देश की दिशा बदलने का काम करेगा।
- अच्छे दिन वालों ने लाइन में खड़ा कर दिया।
- हमारे, आपके और सबके पैसे जमा करा लिए।
- वोट देने में इनको सबक सिखाना होगा।
- हमने बहुत मन की बात सुन ली।
- रेडियो की बाद अब टीवी पर भी मन की बात आ गयी है।
- पीएम कब काम की बात करेंगे।
- हमने 1 विज्ञापन की बात कही तो नाराज हो गए।
- गठबंधन से इतना घबरा गए हैं कि, ब्लड प्रेशर नपवाना चाहते हैं।
- एक बाबा हैं उनको बड़ी चिंता है शमशान और कब्रिस्तान की।
- सुना है वह बाबा बिजली की बात कर रहे थे।
- बाबा जी आश्रम के बगल वाला बिजली का तार पकड़ लीजिये।
- बिजली का तार बता देगा कि बिजली आ रही है या नहीं।
- एम्स के लिए सबसे कीमती जमीन हमने देने का काम किया है।
- हमने 23 महीनों में एक्सप्रेस-वे बना दिया है।