समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं. आज अखिलेश यादव बुंदेलखंड के दौरे पर हैं. बुंदेलखंड के जालौन, महोबा , चित्रकूट, बाँदा और हमीरपुर में आज अखिलेश यादव सभाएं कर रहे हैं.
अखिलेश यादव ने सभा में आई भीड़ को संबोधित करते हुए विरोधियों पर निशाना साधा. जालौन में अखिलेश यादव ने कहा कि गठबंधन की ही सरकार बनेगी.
रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे हमारे प्रत्याशी:
- अखिलेश यादव ने कहा कि सपा-कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे.
- उन्होंने कहा कि सपा और कांग्रेस यूपी में विकास का काम करेगी.
- वहीँ उन्होंने एक बार फिर बीजेपी और बसपा पर हमला बोला.
- एक तरफ जहाँ उन्होंने बसपा सुप्रीमो पर पत्थर वाली सरकार होने का आरोप लगाया.
- वहीँ बीजेपी को नोटबंदी पर निशाना बनाया.
- उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की केंद्र सरकार ने कोई काम नहीं किया है.
- पीएम पर हमला बोलते हुए कहा कि 15 लाख की जगह 15 हजार ही दे दो गरीबों को.
- यूपी में काम केवल समाजवादी पार्टी ने किया है और किसी दल ने कोई काम नहीं किया है.
- उन्होंने समाजवादी पेंशन, डायल 100 और 1090 जैसी योजनाओं को गिनाया.
- अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस के साथ मिलकर अब सपा मजबूती से आगे बढ़ेगी.
- उन्होंने कहा कि प्रदेश की सबसे बड़ी 302 किलोमीटर लम्बी सड़क सपा कार्यकाल में बनी.
- अखिलेश ने कहा कि आने वाले समय में 100 नम्बर और एम्बुलेंस सेवा और बेहतर बनायेगे.
- साथ ही उन्होंने कहा कि सपा-कांग्रेस के साथ आने से बीजेपी घबरा गई है.