चौथे चरण के प्रचार अभियान के तहत अखिलेश यादव झाँसी में हैं. राहुल गाँधी भी मंच पर मौजूद हैं. इस दौरान अखिलेश यादव ने भीड़ को धन्यवाद देने के साथ संबोधन शुरू किया।
मन की बात की जगह काम की बात करें पीएम:
- अखिलेश यादव ने पीएम पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पीएम दो कुनबों का गठबंधन कहते हैं लेकिन ये दो युवाओं का गठबंधन है और यही बहुमत से सरकार बनाएगा।
- चुनाव ख़त्म होने के बाद बीजेपी के नेताओं को ब्लड प्रेशर चेक कराना पड़ेगा।
- अगर पीएम मोदी को पसीना आ जाये तो सोचिये चुनाव बाद कितना पसीना निकलेगा।
- लोग लाइन में लगेंगे और इनके खिलाफ वोट देंगे।
- नोटबंदी के दौरान समाजवादी लोग साथ खड़े थे.
हमनें बिना भेदभाव के लैपटॉप दिए:
- पीएम मोदी ने भेदभाव का आरोप लगाया है लेकिन हमनें बिना भेदभाव के लैपटॉप दिया।
- राशन गरीबों को देने का काम समाजवादी लोग करते हैं।
- आने वाले समय में एक हजार रुपए पेंशन के रूप में देंगे।
- बुंदेलखंड में खाली ट्रेन भेज दी जब पानी की जरुरत थी.
- हम तो अपने काम गिना देते हैं लेकिन वो बताएं कि वो क्या करते हैं.
- पत्थर वाली सरकार के बारे में बात नहीं करना है.
- बुआ से सावधान रहना है.
- तीन बार राखी बांध चुकी हैं पता नही क्या करेंगी.
- आपकी नौकरी और रोजगार का इंतजाम समाजवादी सरकार करेगी.
- अच्छी ट्रेनिंग देकर हम उन्हें नौकरी देंगे.
- अखिलेश ने कहा कि अबकी बार कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाएंगे.
- झाँसी के लोगों से निवेदन है कि कांग्रेस के प्रत्याशी को जीताने का काम करें.