उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों के तहत सभी राजनैतिक दल अपने-अपने चुनाव प्रचार अभियान में लगे है। इसी क्रम में शनिवार 11 फरवरी को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सूबे के सीतापुर जिले में पहुंचे थे। जहाँ उन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित किया।
सीतापुर में अमित शाह की जनसभा के संबोधन के मुख्य अंश:
- आज फिर से एक बार एमएलसी चुनाव में जीत एक शुभ संकेत है,
- कुशासन और गुंडाराज से ध्यान भटकाने के लिए मुलायम-अखिलेश ने रचा था ड्रामा,
- उत्तर प्रदेश को हत्या का मामले सबसे ऊपर उठाने का काम अखिलेश ने किया है,
- चोरी, लूट, डकैती कानून-व्यवस्था के मामले में यूपी का हाल बेहाल हो गया,
- इसी में उन्होंने आगे जोड़ा कि, लेकिन अखिलेश कहते हैं काम बोलता है,
- दोनों शहजादे जो टीवी पर दिखते हैं, उनमें से एक से उसकी मां परेशान हैं दूसरे से उसका बाप परेशान है,
- 10 साल से सोनिया-मनमोहन की सरकार ने 12 लाख करोड़ का घोटला किया,
- यूपी में अखिलेश ने 5 सालों में हर क्षेत्र में घोटाला किया,
- अखिलेश ने गठबंधन करके ये साबित कर दिया कि वो चुनाव से पहले ही हार मान चुके हैं,
- 5 में शून्य मिला देने से शून्य ही होता है,
- इसी तरह अखिलेश के साथ कांग्रेस मिल भी गई तो परिणाम शून्य ही होने वाला है,
- राहुल हमसे हिसाब मांगते हैं, मैं कहता हूं 2019 में मैं सारे सवालों का जनता को जवाब दूंगा,
- इनके शासनकाल में बिजली, गैस, पानी नहीं पहुंचा था,
- लेकिन मोदी सरकार ने गरीबों के घर में गैस चूल्हा पहुंचाया,
- जब से केंद्र में मोदी की सरकार बनी, हमेशा नई-नई योजना बनाती है,
- लेकिन अखिलेश उसे यूपी में लागू नहीं करते हैं,
- हर साल मोदी सरकार ने 1 लाख करोड़ दिया लेकिन इसका फायदा आप तक नहीं पहुंचा,
- भाजपा की सरकार बनाओ, सभी को मौका दिया एक मौका मोदी जी को दे दो, यूपी को नंबर 1 राज्य बना देंगे
- यूपी में भाजपा की सरकार बनते ही सभी छोटे किसानों का ऋण माफ कर दिया जाएगा और उनका बीमा भी किया जाएगा