पांचवे चरण के चुनाव प्रचार के दौरान आज पीएम मोदी गोंडा में रैली को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने बसपा, सपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है और खरी-खोटी सुनाई है.
कानून-व्यवस्था पर सपा सरकार को घेरा:
- गोंडा जिला नेपाल से सटा हुआ जिला है.
- रेल हादसे में सैकड़ों लोग मारे गए हैं.
- इस मामले में कुछ लोग पकडे गए हैं.
- गोंडा के लोगों को चुनाव में गलती नहीं करनी है.
- गोंडा के लोगों को कोई गलती नहीं करनी है, भाजपा को वोट देना है.
- सपा और बसपा का एक भी नेता जीतना नहीं चाहिए।
- भारी मतदान कर यहाँ से भाजपा को जीताने का काम करें।
- सपा के राज में कानून-व्यवस्था का बुरा हाल है.
- जिनको सपा ने गले लगाया, उन्हें सभी राज्यों ने ठुकरा दिया है.
- पीएम ने कहा कि मैं यूपी को बेहतर सुविधाएँ देना चाहते हैं.
भेदभाव की राजनीति बंद होनी चाहिए:
- पीएम मोदी ने कहा कि सपा सरकार ने जो भेदभाव पैदा किया, उसे खत्म करना है.
- हमनें गांव की माता बहनों को गैस का चूल्हा दिया।
- अब वो जहरीले धुंवे का शिकार नहीं होती हैं.
- हमनें यूपी को बेहतर बनाने का संकल्प लिया है.
- इसलिए प्रदेश से सपा और बसपा से खात्मा जरुरी है.
- भाजपा लोगों की भलाई के लिए काम करना चाहती है.
- भाजपा को एक बार मौका दें ताकि यूपी में बदलाव लाया जाये.
- भारी संख्या में मतदान की अपील करने के साथ पीएम ने अपना संबोधन समाप्त किया.