उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब तक पांच चरण के चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो चुके हैं। वहीं अब छठे और सातवें चरण का चुनाव होना बाकी है। हालांकि इन दो चरणों के चुनाव के लिए बीजेपी काफी परेशान नज़र आ रही है। इसकी वज़ह मतदान में बुर्का पहचन कर आने वाली महिलाओं की ठीक से पहचान न करना माना जा रहा है।
बुर्का पहनकर आने वाली महिला मतदाताओं की पहचान हो
- बीजेपी ने छठे और सातवें चरण के मतदान में बुर्का पहनने वाली मतदाताओं को लेकर आशंका जाहिर की है।
- बीजेपी ने चुनाव आयोग से इस संबंध में पत्र लिखकर एक शिकायत भी की है।
- बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर ने मुख्य चुनाव आयुक्त को यह शिकायत भेजी है।
- इसमें बुर्का पहन कर मतदात करने आने वाली महिलाओं की पहचान सुनिश्चित करने की मांग की गई है।
- उन्होंने कहा है कि इनके पहचान पत्र की जांच के लिए महिला पुलिस की तैनाती बेहद जरूरी है।
- साथ ही संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती के लिए चुनाव आयोग से मांग की।
- जेपीएस राठौर ने कहा कि विधानसभा चुनाव में बड़ी संख्या में महिला मतदाता बुर्का पहनकर मतदान करने आती है।
- उनकी सही पहचान करने के लिए पर्याप्त संख्या में महिला पुलिसकर्मी तैनात करना आवश्यक है।
- जिससे ऐसे मतदाताओं के पहचान पत्र की ठीक ढंग से जांच हो सके और जिससे फर्जी मतदान की आशंका समाप्त की जा सके।
- बीजेपी ने मऊ तथा बलिया के संवेदनशील एवं अति संवेदनशील बूथों की सूची भी संलग्न की है।
- उन्होंने कहा कि महिला पुलिस बल के साथ, अर्धसैनिक बलों की तैनाती के बिना निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं है।