बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी अलीगढ़ के गौड़ा रोड पर रूप गार्डन मे आयोजित कोल व इगलास विधानसभा क्षेत्र के कैडर कैप में मुसलमानो की नब्ज टटोलते हुए नजर आयें। इस दौरान बसपा नेता ने सपा और भाजपा पर तीखे हमले कियें। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नसीमुद्दीन ने कहा कि सपा ने मुसलमानों को धोखा दिया है। भाजपा घर वापसी, लव जेहाद और गोहत्या की आड़ में सांप्रदायिक दंगे कहा रही है।
- नसीमुद्दीन ने कहा अपने बारे में नही तो अपनी औलादों के बारे मे सोचिए।
- दलितों ने तुम्हें गले लगाया है तो तुम भी दलितों को गले लगाओं।
- सिद्दकी ने कहा कि मेरा मान-सम्मान रख दो और बहन मायावती को पांचवी बार यूपी का सीएम बना दो।
- उन्होंने कहा कि बसपा किसी दल से गठबंधन न कर अकेले चुनाव लड़ेगी।
- वहीं, टिकट बेचने के सवालों पर कहा कि यह सब बेबुनियादी बातें हैं।
- बसपा नेता ने कहा कि अरुण फौजी व सूरज सिंह को पार्टी ने अनुशासनहीनता के चलते निकाला था, अनुशासनहीनता बर्दाशत नहीं की जाएगी।
SC ने दिये 6 महीने में नसीमुद्दीन के खिलाफ जांच पूरी करने के आदेश
मुलायम की धोती के नीचे खाकी नेकरः
- इस दौरान नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव को कठघरें में खड़ा कर दिया।
- सिद्दीकी ने कहा कि टोपी पहन लेने से कोई मुसलमान नही हो जाता।
- खुद को मौलाना मुलायम कहे जाने पर कहा कि वो मुसलमानो के जज्बातों से खेलना बंद करे।
- बसपा नेता ने चुनौता देते हुए कहा कि अगर असली मौलाना है तो कलमा पढ़कर इस्लाम स्वीकार करें।
- सच तो ये है कि मुलायम की धोती के नीचे खाकी नेकर छिपी हुई है।
- बसपा महासचिव ने कहा कि मुलायम बताएं कि मुस्लिम डीएसपी की हत्या के आरोपी को मंत्री बनाने की क्या मजबूरी है?
- उन्होंने मुलायम सिंह यादव को एक सभा मे मौलाना से जूते पहनाने की तस्वीर और खबर के पर्चे बांटे।
- उसके बाद सवाल किया कि क्या यही हैसियत रह गई है मुसलमानो की?