उत्तर प्रदेश में तीन चरणों के चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो चुके है। इस विधानसभा चुनाव में मतदाताओं ने पिछले मतदान आकड़ों को ध्वस्त करते हुए, मतदान के नये रिकॉर्ड कायम किए हैं। अब सभी राजनीतिक दल चौथे व आगामी सभी चरणों के चुनाव के लिए प्रचार में जुट गए हैं। इसी क्रम में मंगलवार को बसपा सुप्रीमो मायावती बस्ती में जनसभा करने पहुंची थी।
जनता अपने वोट का फैसला इसी चुनाव में करें
- मायावती ने जनसभा के दौरान कहा कि जनता को तय करना है कि वह किसे वोट दें।
- जनता सब कुछ देख रही है, उसे पता है कि कौन उनका हितैशी है।
- उन्होंने कहा कि सपा सरकार में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है।
- साथ ही कहा कि जनता को तैय करना है कि वह सपा-कांग्रेस के दागी चेहरे को वोट देंगे,
- या कानून स्थापित करने वाली बसपा को वोट देंगे।
- उन्होंने कहा कि इसका फैसला जनता को इसी चुनाव में करना होगा।
- उन्होंने कहा कि सपा सरकार में शुरू से ही भ्रष्टचार और अपराध व्याप्त रहा है।
- विकास के आधे कामों का जमकर प्रचार-प्रसार किया, जिससे प्रदेश का धन व्यर्थ हुआ।
- उन्होंने कहा कि सपा उन कामों को अपना बता रही है, जिसकी शुरूआत बसपा सरकार की थी।
- उन्होंने कहा कि सपा सरकार में केवल सरकारी अधिकारी ही थोक के भाव बदलते रहे हैं।
सपा परिवार ही पहुंचा रहा पार्टी को नुकसान
- मायावती ने कहा कि सपा नेता मुलायम ने पुत्र मोह की वज़ह से शिवपाल यादव को नजरआंदाज किया है,
- इससे शिवपाल खेमा बेहद खफा है और सपा को नुकसान पहुंचाएगा,
- इनका अपना बेस वोट दो खेमों में बटकर रह जाएगा।
- ऐसे में सपा को वोट देकर जनता अपना वोट खराब न करें।
पीएम मोदी एंटी दलित मैन
- मायावती ने कहा कि पीएम मोेदी की पहचान एंटी दलित मैन के रूप में बन गई है।
- उन्होंने कहा कि सपा और बीजेपी को वोट देने से मुस्लिम समाज का वोट खराब हो जाएगा।
- मायावती ने कहा कि वोट खराब होने के बचाने के लिए मुस्लिम समाज को अपना वोट केवल बसपा को देना है।
- उन्होंने कहा कि बसपा का अपना दलित बेस वोट एक जुट है, बीजेपी को हराने के लिए सक्रिय और तत्पर है,
- बसपा के साथ मुस्लिम वोट जुड़ने से बीजेपी को बड़ा नुकसान होगा।
- उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की दलित के खिलाफ जातिवादी और हीन मानसिकता बदली नहीं है,
- इसलिए इन्हें एंटी दलित मैन भी बुलाते हैं।
हिंदू-मुस्लिम से जुड़े बायन पर हमला
- मायावती ने कहा कि पीएम कहते है कि यूपी में मुस्लिमों के लिए जो हो रहा हिंदू के लिए नहीं हो रहा।
- उन्होंने पीएम के शमशान और कब्रिस्तान वाले बयान पर भी हमला बोला।
- उन्होंने कहा कि क्या बीजेपी शासित हर गांव में शमशान घाट है।
- उन्होंने कहा कि यूपी से लगे एमपी और हरियाणा में सहित अन्य राज्यों में बीजेपी की सरकार है,
- क्या वहां के गांव में हिंदूओं के अलग शमशान घाट है।
- उन्होंने कहा कि बीजेपी पहले उन राज्यों में हिन्दुओं के लिए शमशान बनवा ले फिर यूपी की बात करें।
- मायावती ने कहा कि बीजेपी और पीएम ने राजनीतिक स्तर को नीचे गिरा दिया है, जो लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं हैं।