जैसा की अनुमान लगाया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश का यह विधानसभा चुनाव इतिहास का सबसे ‘महंगा’ चुनाव होने वाला है, साम, दाम, दंड और भेद सभी माध्यमोँ से पार्टियां अपने आप को सबसे बेहतर साबित करने की कोशिश करेंगी। ऐसे में नेताओं की उड़ान तेज़ करने के लिए हेलीकाप्टर की बुकिंग अभी से शुरू हो गयी है।
- आगाज़ देख कर ही आप अंजाम का अंदाज लगा सकते हैं।
- पार्टियों द्वारा बुक किये गए हेलीकॉप्टरों की संख्या निम्नलिखित हैं:-
बीजेपी: 12
एसपी : 06
बीएसपी: 03
काँग्रेस: 04
कौन है कितने पानी में:-
- उत्तर प्रदेश में अभी समाजवादी पार्टी की सरकार है।
- उत्तर प्रदेश की सत्ता में दुबारा वापस आने के लिये अखिलेश एंड कंपनी कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
- दूसरी तरफ राहुल एंड कंपनी उत्तर प्रदेश में अपनी जमीन तरासने की पूरी तैयारी कर चुकी है।
- अब ये देखना बहुत ही दिलचस्प होगा कि उत्तर प्रदेश का चुनाव किस महासंग्राम का मोड़ लेता है।
- अभी ये देखना बाकी है कि उत्तर प्रदेश के इस विधानसभा चुनाव में राजनीतिक पार्टियाँ जीतने के लिए कौन कौन से हथकंडे अपनाती है।
- जीत किसी की भी हो मगर उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव किसी युद्ध से काम नहीं होगा।
- इतना तो तय है।
- ऐसे आगाज से तो यही कह सकते हैं कि ये तो बस अंगड़ाई है बाकी अभी लड़ाई है।