यूपी चुनाव के चौथे चरण में 12 जिलों की 53 सीटों पर मतदान हो रहा है. प्रतापगढ़, कौशाम्बी, इलाहाबाद, जालौन, झाँसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर और रायबरेली में मतदान हो रहा है.
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने प्रतापगढ़ में आज सुबह मतदान किया. लेकिन अभी-अभी प्राप्त खबर के अनुसार, प्रमोद तिवारी और सपा एम एल सी अक्षय प्रताप उर्फ़ गोपाल को घर में नजरबंद कर लिया गया है.
हालाँकि इसके पीछे कारणों का पता चला नहीं चला है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि मतदान प्रभावित करने के आरोप में प्रशासन ने ये कदम उठाया है.
प्रमोद तिवारी ने बताया गलत कदम:
- नजरबन्द किये जाने के बाद प्रमोद तिवारी ख़फा हैं.
- उन्होंने कहा कि ये अनुचित है कि हमें घर में नजरबन्द कर दिया गया है.