Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
UP Election 2017

यूपी चुनाव: 50 सीटें जीतना कांग्रेस का पहला ‘लक्ष्य’!

The Congress is but first focusing on galvanising its groundcampaign. Read more at: http://economictimes.indiatimes.com/articleshow/53762674.cms?utm_source=contentofinterest&utm_medium=text&utm_campaign=cppst

27 साल यूपी बेहाल के नारे के साथ कांग्रेस यूपी चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रही है. यूपी की सत्ता से कांग्रेस को दूर रखने का काम करने वाली समाजवादी पार्टी से गठबंधन को लेकर बातचीत लगातार चल रही है. कांग्रेस गठबंधन में 120 सीटों की मांग कर रही है जिसपर समाजवादी पार्टी तैयार नहीं है. कारण स्पष्ट है. 27 साल में कांग्रेस ने कभी भी 50 सीटों का आंकड़ा नहीं छुआ है. पिछले विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस 28 सीटें मिली थीं. इसको आधार बना सपा 80-85 सीटों पर कांग्रेस को चुनाव लड़ने का ऑफर दे चुकी है. हालाँकि गठबंधन को लेकर संशय बना हुआ है और अभी भी इसपर निर्णय आना बाकी है.

1889 के बाद पार्टी ने नहीं छुआ है 50 का आंकड़ा:

1989 के चुनाव में कांग्रेस ने 94 सीटें हासिल की थी लेकिन इसके बाद कभी भी कांग्रेस के खाते में 50 सीटें भी नहीं आयीं. 1991 के चुनाव में 46 सीटें , 1993 विधानसभा चुनाव में 28 सीटें, 1996 चुनाव में 33, 2002 चुनाव में 25 सीटें जबकि 2007 में 22 और 2012 के चुनाव में 28 सीटें ही कांग्रेस के खाते में आई थीं.

पिछले चुनाव के कांग्रेस उम्मीदवारों के प्रदर्शन पर नजर डालने पर जो परिणाम सामने आते हैं, वो कांग्रेस नेताओं के उत्साह को फीका कर सकते हैं.

240 उम्मीदवारों की जमानत हुई थी जब्त:

ऐसे में कांग्रेस अब मुस्लिम-दलित वोटरों पर फोकस करने की तैयारी में है. बीजेपी यहाँ कमजोर कड़ी साबित हुई और कांग्रेस इसका फायदा उठाने की कोशिश करती रही है. ब्राह्मण मतदाताओं को रिझाने में भी पार्टी कोई कमी नहीं रखना चाहती है. समाजवादी पार्टी और बसपा में भी मुस्लिम वोट बैंक को लेकर होड़ मची है जबकि कांग्रेस तीसरे दल के रूप में इसका फायदा उठाना चाहती है. वहीँ कांग्रेस की नजर बीजेपी की ध्रुवीकरण की रणनीति पर भी होगी और ऐसे में पार्टी को विशेष समुदाय का साथ मिल सकता है, ऐसा पार्टी का थिंक टैंक मान रहा है.

Related posts

उत्तर प्रदेश अपराध का प्रदेश बन गया है- स्वामी प्रसाद मौर्य

Divyang Dixit
8 years ago

पदोन्नति में आरक्षण को बीजेपी ने प्रभावहीन बनाया-मायावती

Mohammad Zahid
8 years ago

यूपी चुनाव: अधूरे शिलान्यास-लोकार्पण के साथ ‘परिवार का झगड़ा’!

Divyang Dixit
8 years ago
Exit mobile version