उत्तर प्रदेश में चार चरण के चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो चुके है। अब तक चार चरणों में मतदाताओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। वहीं सपा-कांग्रेस अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए लगातार जनसभाए कर रहा है। इसी बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को यूपी के दौरे पर थे। उन्होंने बलरामपुर में जनसभा के दौरान बीजेपी पर निशाना साधा।
पीएम मोदी पर राहुल गांधी ने साधा निशाना
- कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साधा।
- उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था।
- लेकिन किसी भी युवा को रोजगार नहीं मिला।
- पीएम मोदी के सभी दावे खोखले साबित हुए।
- उन्होंने कहा कि यह चुनाव विचार धाराओं की लड़ाई है।
- सबको साथ लेकर चलने की विचारधारा।
- उन्होंने कहा कि देश में किसान की हालात बेहाल है, मोदी जी ने उनके लिए कुछ नहीं किया।
- मेक इन इंडिया की बात करने वाले ये नहीं जानते की हर समान पर मेड इन चाइना लिखा आ रहा है।
- उन्होंने कहा कि यूपी में गठबंधन की सरकार बनी तो यूपी का विकास होगा।
- साथ ही यूपी को पांच सालों में विश्व का मार्केट बनाएंगे।
- उन्होंने कहा कि गठबंधन की सरकार में युवाओं का भी खास ध्यान रखा जाएगा।