उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है. बीजेपी विधायक दल की बैठक आज लखनऊ में होने वाली है. ऐसे में कयास लगाये जा रहे हैं कि कौन यूपी का अगला सीएम होगा.
वहीँ आज सुबह प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य और प्रदेश प्रभारी ओम माथुर दिल्ली पहुंचे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि पीएम मोदी से ये दोनों नेता मुलाकात कर सकते हैं. केशव मौर्य को भी सीएम पद का प्रबल दावेदार बताया जा रहा है. वहीँ लखनऊ में कल होने वाले शपथ ग्रहण की तैयारियां भी जोरों पर हैं और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं.
आज मिल जायेगा यूपी को अगला सीएम:
- उत्तरप्रदेश की जनता को आज नया मुख्यमंत्री मिल जायेगा.
- लेकिन ये सब इतना आसान नहीं होगा.
- बीजेपी को अभी भी मुख्यमंत्री का नाम तय करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है.
- बीजेपी आलाकमान ने यूपी के मुख्यमंत्री का नाम तय करने के लिए केन्द्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है.
- केन्द्रीय पर्यवेक्षक के रूप में वेंकैया नायडू और भूपेन्द्र यादव को जिम्मा सौंपा है.
- वहीँ बड़ी जिम्मेदारी ओम माथुर और सुनील बंसल को भी सौंपी गई है.
- बीजेपी में कई नामों पर चर्चा हो रही है और अंतत: कौन उत्तर प्रदेश का सीएम बनकर उभरेगा ये आज शाम साफ हो जायेगा.