अखिलेश यादव और राहुल गाँधी के बीच गठबंधन पर बात बन चुकी और इसके संकेत भी मिले हैं. अखिलेश यादव की तरफ से कहा गया है कि गठबंधन पर फैसला एक-दो दिन में हो जायेगा. वहीँ शीला दीक्षित और गुलाम नबी आजाद ने भी गठबंधन को लेकर हामी भरी है. दिल्ली की पूर्व सीएम ने कहा कि वो अखिलेश को सीएम का उम्मीदवार मानती हैं. क्योंकि गठबंधन में दो सीएम के चेहरे नहीं हो सकते हैं. वहीँ आजाद ने कहा है कि 24 घंटे में गठबंधन को लेकर सभी अटकलों पर विराम लग जायेगा.
प्रत्याशियों की लिस्ट गठबंधन के बाद होगी सार्वजनिक:
- कांग्रेस ने यूपी के लिए प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है.
- अब सभी की निगाहें गठबंधन पर टिकी हुई हैं.
- गठबंधन में सीटों पर फैसला होने के बाद ही उम्मीदवारों की घोषणा होगी.
- कांग्रेस हालाँकि 115 सीटों पर उम्मीदवार खड़े करना चाहती है.
- लेकिन 80 से 85 सीटों पर ही सपा के साथ उसकी सहमति बन सकती है.
- इस दुविधा में कांग्रेस ने अभी अपने प्रत्याशियों और सीटों के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है.
- प्रशांत किशोर लगातार अखिलेश के संपर्क में रहे.
- अब यूपी चुनाव से ठीक पहले गठबंधन पर बात लगभग बन चुकी है.
- दोनों दलों ने इस गठबंधन को लेकर साफ संकेत दिए हैं.