[nextpage title=”lucknow youths” ]
उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव 2017 के तीसरे चरण का मतदान आज शुरू हो चूका है. ये मतदान प्रदेश के 12 जिलों की 69 सीटों पर किया जा रहा है. ऐसे में राजधानी लखनऊ के जागरूक युवाओं ने भी आज न केवल अपना कीमती वोट डाला बल्कि दुसरे लोगों को भी मतदान के लिए जागरूक करने का काम किया. इन युवाओं ने अपना वीडियो बना कर हमारी मुहीम #GOVOTE से जुड़कर भी लोगों से वोट डालनेकी अपील की.
अगले पेज पर 2 वीडियो में सुनिये अपील:
[/nextpage]
[nextpage title=”lucknow youths” ]
आकृति ने खुद मतदान कर के लोगों से की वोट डालने की अपील-
राजधानी लखनऊ के युवाओं में दिखा मतदान करने का जोश-
- यूपी में चल रहे विधानसभा चुनाव में आज तीसरे चरण का मतदान किया जा रहा है.
- ये चुनाव प्रदेश के 12 जिलों में किये जा रहे हैं जिसमे राजधानीं लखनऊ भी शामिल है.
- ऐसे में आज मतदान के दौरान लखनऊ के युवाओं में ख़ासा उत्साह और जोश देखने को मिला.
- कुछ नवयुवक जो पहली बार मतदान करने आये थे उनमें कुछ अलग ही उत्साह देखने को मिला.
- कुछ जागरूक युवाओं ने ना केवल खुद मतदान किया बल्कि मतदान के बाद अपना वीडियो बना कर उन्होंने दूसरों से भी मतदान करने की अपील की.
- इन जागरूक युवाओं द्वारा की गई अपील के कुछ वीडियो हम आप के सामने रख रहे हैं
- @WeUttarPradesh ने #GOVOTE से सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए मुहिम शुरू की है.
अंकित: मैंने अपने मतदान दिया आप भी अपना कीमती मतदान करिए
https://www.youtube.com/watch?v=2hxeP4PFI6Y&feature=youtu.be
[/nextpage]