‘उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राहुल गाँधी देवरिया से दिल्ली तक किसान यात्रा निकालने के मिशन पर हैं, जिसके तहत राहुल की यात्रा सोमवार को जालौन पहुंची।
केंद्र और प्रधानमंत्री पर हमला:
- राहुल गाँधी की किसान यात्रा सोमवार को सूबे के जालौन पहुंची।
- जहाँ उन्होंने रोड शो कर किसानों का हाल जाना।
- किसान यात्रा के संबोधन के दौरान उन्होंने पीएम और केंद्र सरकार पर हमला किया।
- राहुल गाँधी ने कहा कि, मोदी जी काले धन को सफ़ेद करने के लिए फेयर एंड लवली जैसी स्कीम लाये हैं।
- उन्होंने आगे कहा कि, बड़े-बड़े उद्योगपतियों के लिए मोदी जी ये स्कीम लाये हैं।
- राहुल गाँधी ने आगे कहा कि, काश! वो ऐसी स्कीम गरीब और किसानों के लिए भी लाते।
- उन्होंने खाट सभा में खाट उठाये जाने के मुद्दे पर भी तंज कसा।
- राहुल गाँधी ने कहा कि, खाट सभा से कुछ जरुरतमंद किसान खाट उठाकर ले गए तो उन्हें चोर बोला जा रहा है।
- इसी विषय पर आगे उन्होंने कहा कि, जो लोग हजारों करोड़ रुपये लेकर भागे हैं, उन्हें डिफाल्टर बोला जाता है।
किसानों के साथ भी सेल्फी लें मोदी:
- राहुल गाँधी ने आगे कहा कि, मोदी विदेश जाते हैं, जो ठीक है, वहां सेल्फी भी लेते हैं, वह भी ठीक है।
- उन्होंने आगे कहा कि, मोदी अगर कभी-कभी किसानों के साथ सेल्फी लेते तो अच्छा लगता।
- राहुल गाँधी ने आगे कहा कि, केंद्र सरकार केवल बड़े उद्योगपतियों को मजबूत करने का प्रयास कर रही है।
- उन्होंने आगे कहा कि, सरकार पिछडों, कमजोरों, किसानों और गरीबों के लिए कुछ भी नहीं कर रही है।
- राहुल गाँधी ने यूपीए सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए किसानों और गरीबों के लिए उठाये गये कदमों का उल्लेख किया।