बीजेपी ने 149 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. इस लिस्ट के जारी होने के बाद बीजेपी का विरोध हो रहा है. कई प्रत्याशियों के समर्थकों ने जमकर बवाल काटा है. अमित शाह और नरेंद्र मोदी के पोस्टर फाड़े गए हैं. इन समर्थकों का आरोप है कि जाति के आधार पर टिकट वितरण किया गया है. समर्थकों में भारी असंतोष है और उनका कहना है कि बाहरी दलों से शामिल होने वाले नेताओं को प्राथमिकता देकर बीजेपी ने अपने ही पार्टी के नेताओं के साथ गलत किया है.
जबकि पार्टी प्रवक्ताओं का कहना है कि उम्मीदवारों को वरीयता के आधार पर चुना गया है और जीत की सम्भावना देखते हुए टिकट दिया गया है.
नरेश अग्रवाल ने साधा बीजेपी पर निशाना:
- बीजेपी के टिकट वितरण पर अब समाजवादी पार्टी के नेता नरेश अग्रवाल का भी बयान आया है.
- उन्होंने बीजेपी किराए के सिंदूर से अपनी मांग भरना चाहती है.
- BJP ने टिकट वितरण में भाई-भतीजावाद का सहारा लिया गया है.
- बीजेपी की कथनी और करनी में हमेशा अंतर रहा है.
- बीजेपी ने दलबदलू और क्रिमिनल छवि के नेताओं को टिकट दिया है.
- नरेश अग्रवाल का कहना है कि बीजेपी ने दूसरे दल के नेताओं को टिकट देकर गलत किया है.
- बीजेपी अपने नेताओं पर यकीन नहीं कर पा रही है.