उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव का पहला चरण शनिवार 11 फरवरी से शुरू हो चुका है, जिसके तहत सभी राजनैतिक दलों ने अपने प्रचार अभियान की गति को बढ़ा दिया है। इसी क्रम में सोमवार 13 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सूबे के लखीमपुर जिले में पहुंचे थे। जहाँ उन्होंने भाजपा की परिवर्तन संकल्प रैली को संबोधित किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन के मुख्य अंश:
- अखिलेश सरकार के अफसर कहते हैं कि डीएम बनना है तो 70 लाख देना पड़ता है, क्या इसी के लिए सरकार बनी थी क्या?
- यहां ईमानदारी से कोई भी काम नहीं होता है।
- कोई अफसर अगर ईमानदारी से काम करना चाहता है तो उसे निकाल दिया जाता है
- समाजवादी राज में हर थाना, सपा सरकार का दफ्तर हो गया है
- मैंने कहा 1 हजार दिनों में सभी गांव में बिजली लगनी चाहिए,
- ढाई साल में सभी गांवों में बिजली पहु्ंच गई, काम इसे कहते हैं
- माया के राज में 23 गांव, अखिलेश राज में 3 गांव और मोदी राज में 1 हजार 364 गांवों में बिजली लगी
- तो अब आपको किसकी सरकार चाहिए 23 गांव वाला, 3 गांव वाला या 1 हजार 364 गांव वाला
- यूपी में बेरोजगारी की वजह से युवाओं का पलायन होता है।
- हमें यहां की स्थिति बदलनी है,उन्हें उनके जनपद में काम मिले मैं ऐसा करना चाहता हूंः
- 2014 में कांग्रेस 12 सिलेंडर करने का वादा कर चुनाव लड़ी थी,
- लेकिन हमने कहा 5 करोड़ परिवार के लोगों को गैस पहंचाएंगे मुफ्त में
- इस योजना को एक साल भी नहीं हुआ है,
- 1 करोड़ 80 लाख गरीब माताओं के घर गैस का कनेक्शन पहुंच गया