उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यूपी में एक के बाद एक ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं। जिसके तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार 15 फरवरी को उत्तर प्रदेश के दौरे पर थे। अपने दौरे के तहत प्रधानमंत्री मोदी कन्नौज जिले में पहुंचे थे। जहाँ पीएम मोदी ने भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन संकल्प रैली को संबोधित किया।
सपा सरकार पर हमला:
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रैली में आगे कहा कि, कोई अमीर बीमार हो जाये तो हवाई जहाज से अच्छे हॉस्पिटल जाकर ईलाज कराते हैं।
- उन्होंने आगे पूछा कि, अब बताइए गरीब कहाँ जायेगा?
- पीएम मोदी ने आगे कहा कि, गरीबों के नाम पर सरकार चलाने वाले लोग चुपचाप बैठे हैं।
गरीबों के लिए केंद्र का कल्याणकारी कदम:
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कार्यक्रम में आगे केंद्र सरकार की योजना पर बात की।
- जिसमें उन्होंने कहा कि, हमने नियम बनाये हैं,
- “जिससे गरीब को ह्रदय रोग में सीधा लाभ केवल 8 हजार रुपये में मिलेगा”।
- पीएम मोदी ने आगे बताया कि, यह इलाज सवा लाख रुपये की कीमत होते हुए
- “केवल 8 हजार में मदद मिलने की व्यवस्था की है”।
FDI की बात:
- प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि, भारत सरकार ने एक महत्वपूर्ण किया है।
- उन्होंने कहा कि, 100 फ़ीसदी FDI की व्यवस्था की गयी है, अगर कोई कृषि के लिए कारखाना लगाने विदेश से आये तो।