उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के चार चरणों के चुनाव संपन्न हो चुके हैं, जिसके तहत सभी दल अन्य चरणों के चुनाव प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार 27 फरवरी को उत्तर प्रदेश के जिले में पहुंचे थे। जहाँ पीएम मोदी ने भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन संकल्प रैली को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने अपने विरोधियों पर जमकर हमला किया।
पटेल समिति की रिपोर्ट पर ध्यान नहीं दिया गया:
- 50 साल तक सत्ता में बैठे लोगों ने पटेल समिति की रिपोर्ट पर ध्यान नहीं दिया,
- “लेकिन रेल मंत्री मनोज सिन्हा ने ये काम किया।
- गंगा नदी पर रेल कम रोड यहां की मांग है, हमारी सरकार ने इस मांग पर काम शुरू कर दिया,
- पुल का काम शुरू कर दिया गया।
- आज मैं प्रधानमंत्री हूं तो वो उत्तर प्रदेश की जनता की वजह से।
11 को परिणाम, 13 को विजय होली:
- 11 मार्च को परिणाम होगा और 13 मार्च को विजय होली होगी।
- शपथ के बाद पहली मीटिंग में किसानों का कर्ज माफ हो जाएगा।
- हम जिस जमीन पर खेती करते है, उस खेत का ध्यान नहीं रखते हैं,
- लेकिन सॉइल हेल्थ कार्ड के तहत जमीन का परिक्षण करेंगे।
- सॉइल हेल्थ कार्ड के जरिए हम समझ पाएंगे कि इस जमीन पर कौन सी फसल उपजाई जाएगी।
- जिससे किसानों का बहुत भला होगा।