उत्तर प्रदेश में सात चरणों में किये जाने वाले विधानसभा चुनाव 2017 के चौथे चरण का मतदान आज सूबे के 12 जिलों की 53 सीटों पर किया जा रहा है. ऐसे में पांचवे चरण में होने वाले चुनाव के प्रचार के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को अमेठी के दौरे पर हैं. कांग्रेस-सपा गठबंधन के प्रत्याशियों के लिए प्रचार में उतरे राहुल गाँधी ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला.
उन्होंने रैली के दौरान मोदी की नकल भी उतारी. यूं तो राहुल और पीएम मोदी की जंग लंबे समय से चल रही है लेकिन पहली बार कांग्रेस उपाध्यक्ष ने पीएम की नकल कुछ इस तरह उतारी. उन्होंने मोदी से मुलाकात के दौरान जो हुआ उसे एक्टिंग के जरिए स्टेज पर समझाया.
राहुल ने की मोदी से मुलाकात की एक्टिंग-
- राहुल गांधी ने कहा, किसानों का कर्ज माफ करने को लेकर हमने पीएम से मुलाकात की.
- मैं एक तरफ बैठा था दूसरी तरफ मोदीजी बैठे थे.
- मैंने कहा, मोदीजी किसानों का कर्ज माफ करने के लिए कुछ कीजिए.
- इसके बाद मोदी जी ने क्या किया ये देखिए (यहीं राहुल ने 10 सेकंड तक मोदी की एक्टिंग की).
- रैली में राहुल 10 सेकंड तक चुप रहे और फिर कहा- ये था मोदी जी का रिएक्शन.
- इस दौरान रैली में मौजूद लोगों ने जमकर ठहांके लगाये.
किसानों का कर्ज माफ करने के लिए सीएम बनने की जरूरत नहीं है-
- राहुल ने कहा, मोदी जी कहते हैं कि बीजेपी में यूपी की सरकार बनेगी तो सरकार कर्ज माफ कर देगी.
- मनमोहन सिंह जी ने जब कर्ज माफ किया था तो वे किसी राज्य के सीएम नहीं थे, पीएम थे.
- मोदी जी पीएम हैं, उन्हें किसानों का कर्ज माफ करने के लिए किसी राज्य का सीएम बनने की जरूरत नहीं है.
पहले दिखा चुके हैं फटा कुर्ता-
- इससे पहले राहुल गांधी ने उत्तराखंड में एक रैली के दौरान अपना फटा हुआ कुर्ता दिखा कर पीएम मोदी पर निशाना साधा था.
- राहुल ने कहा था कि पीएम रोजाना नये कुर्ते पहनते हैं, लेकिन हम तो फटे कुर्ते के साथ घूमते हैं.
- बता दें कि मंच से फटा कुर्ता दिखाने के बाद राहुल को कई बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कुर्ता सिलने के पैसे भेजे थे.
- जबकि कई कार्यकर्ताओं ने राहुल को नया कुर्ता भी भेजा था.