नोटबंदी के बाद केंद्र सरकार के विरोध में राहुल गाँधी ने यूपी के जौनपुर में जनता को संबोधित किया. जन आक्रोश रैली के दौरान राहुल गाँधी ने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा.
मुर्दाबाद बोलना कांग्रेस काम नहीं:
- राहुल गाँधी ने पीएम मोदी के कानपुर रैली का जिक्र किया.
- उन्होंने कहा कि कांग्रेस हिन्दुस्तान से भ्रष्टाचार हटाना चाहती है.
- केंद्र सरकार को कांग्रेस का 100 प्रतिशत समर्थन है.
- मुर्दाबाद बोलना कांग्रेस का काम नहीं है.
- मुर्दाबाद बोलना आरएसएस और बीजेपी जैसे कट्टरपंथी लोगों का काम है.
- कांग्रेस की मीटिंग में मुर्दाबाद शब्द इस्तेमाल नहीं होना चाहिए.
- हमारी नरेंद्र मोदी से राजनीतिक लड़ाई है.
- इस बीच उन्होंने कांग्रेस विधायक नदीम की तारीफ की.
- राहुल ने कहा कि नदीम जी बेनीलाल की इमरती कब मिलेगी.
- नोटबंदी से देश का किसान बदहाल है.
- हमनें किसानो के लिए 30 दिन यात्रा की.
- कांग्रेस ने कर्ज माफ़ करने के लिए और बिजली बिल हाफ का नारा दिया.
- कांग्रेस की किसान यात्रा के दौरान 2 करोड़ किसानों ने फॉर्म भरकर समस्याएं बताईं
- पीएम मोदी देश के किसानों का कर्जा माफ करें.
- देश के 1 प्रतिशत लोगों के पास 60 % धन है.
- नरेंद्र मोदी ने मनरेगा को गड्ढा खोदना बताया था.
- किसके पास कालाधन हैं, मोदी देश को बताएं.
- अमीरो का कर्जा माफ करते हो किसानो का कर्जा माफ करें मोदी.
- किसानों का कर्ज माफ़ करने की बात कही थी मोदी से, लेकिन वो चुप रहे.