उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बहुजन समाज पार्टी ने सत्ता के लिए गणित लगाना शुरू कर दिया है।
दलित-ब्राह्मण-मुस्लिम समीकरण पर बसपा सुप्रीमो की नजर:
- उत्तर प्रदेश की बहुजन समाज पार्टी ने यूपी के सिंहासन के लिए गठजोड़ बनाना शुरू कर दिया है।
- जिसके तहत बसपा सुप्रीमो दलित-ब्राह्मण-मुस्लिम के गठजोड़ पर पूरा फोकस कर रही हैं।
- बसपा सुप्रीमो को इस बात का एहसास है कि, दलित-ब्राह्मण-मुस्लिम के गठजोड़ के सहारे यूपी की सत्ता पाई जा सकती है।
ब्राह्मण समाज की बुलाई गयी बैठक:
- बसपा सुप्रीमो आगामी यूपी विधानसभा के चुनाव में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती हैं।
- जिसके लिए रविवार को पार्टी में ब्राह्मण समाज की बैठक बुलाई गयी है।
- बैठक में सूबे के सभी ब्राह्मण को-ऑर्डिनेटर्स को बुलाया गया है।
- बैठक की अध्यक्षता बसपा का ब्राह्मण चेहरा सतीश चंद्र मिश्र करेंगे।
नसीमुद्दीन सिद्दीकी साधेंगे मुस्लिम वोटर्स:
- यूपी के विधानसभा चुनाव में बसपा दलित-ब्राह्मण-मुस्लिम के सहारे अपनी नांव पार लगाने की कोशिश करती दिखाई दे रही है।
- पार्टी में बसपा सुप्रीमो खुद दलितों का चेहरा हैं।
- इसके अतिरिक्त सतीश चन्द्र मिश्र ब्राहमण वोटर्स के लिए चेहरा होंगे।
- वहीँ बसपा नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी उत्तर प्रदेश के मुस्लिमों को साधने का काम करेंगे।
पांच साल बाद दलित-ब्राह्मण-मुस्लिम गठजोड़ पर नजर:
- यूपी के चुनाव में दलित, ब्राह्मण और मुस्लिम वोटर्स हमेशा से निर्णायक भूमिका में रहते हैं।
- बहुजन समाज पार्टी अब यह समझ चुकी है, इसलिए बसपा सुप्रीमो की नजर दलित-ब्राह्मण-मुस्लिम के गठजोड़ पर टिक गयी है।
- हालाँकि, बसपा सुप्रीमो मायावती ने लम्बे समय से ब्राह्मणों से किनारा कर रखा है।
- 2012 विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद से ही ब्राह्मण वोटर्स से बसपा सुप्रीमो ने दूरी बना ली थी।
- पांच साल बाद पार्टी का ब्राह्मण चेहरा सतीश चन्द्र मिश्र चुनाव के तहत ब्राह्मण समाज के को-ऑर्डिनेटर्स की मीटिंग करेंगे।
- अब बसपा सुप्रीमो को इस बात का अहसास हो गया है कि, दलित-ब्राह्मण-मुस्लिम के जरिये ही यूपी के सिंहासन को पाया जा सकता है।
- इसी वजह से बसपा नेता सतीश चन्द्र मिश्र ने पार्टी के सभी ब्राह्मण को-ऑर्डिनेटर्स की बैठक बुलाई है।
- इसके अतिरिक्त सतीश चन्द्र मिश्र जल्द ही जिला स्तर पर ब्राह्मण को-ऑर्डिनेटर्स की मीटिंग भी कर सकते हैं।
- मायावती ने नसीमुद्दीन सिद्दीकी को मुस्लिम वोटर्स को साधने का काम पहले ही सौंप रखा है।
- गौरतलब है कि, बसपा सुप्रीमो ने विधानसभा चुनाव के 173 टिकट मुस्लिम प्रत्याशियों को बांटे हैं।
- उत्तर प्रदेश में मुस्लिमों का वोट बैंक 16 फ़ीसदी है, जबकि ब्राह्मण 14 फ़ीसदी हैं।
- गौर करने वाली बात यह भी है कि, मायावती ने इस बार सिर्फ 31 ब्राह्मण प्रत्याशियों को ही मैदान में उतारा है।
- हालाँकि, अब सतीश चन्द्र मिश्र को जिम्मेदारी सौंपे जाने के बाद यह संख्या करीब 70 हो सकती है।
- ऐसा कहा जा सकता है कि, मायावती के दो सिपहसलार सतीश चन्द्र मिश्र और नसीमुद्दीन सिद्दीकी को बड़ी जिम्मेदारी मिली है।
- यदि बसपा सुप्रीमो के दोनों सिपहसलार अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा पाए तो मायावती एक बार फिर से यूपी की सत्ता पर काबिज़ हो पायेंगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार