उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी से गठबंधन की आस टूटने के बाद राष्ट्रीय लोक दल उत्तर प्रदेश ने राजधानी लखनऊ में शुक्रवार 20 जनवरी को आपात बैठक बुलाई है। गौरतलब है कि, पार्टी पहले सपा-कांग्रेस के साथ यूपी विधानसभा चुनाव के तहत गठबंधन कर रही थी।
पार्टी कार्यालय में बुलाई गयी आपात बैठक:
- राष्ट्रीय लोक दल ने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन की दाल न गलने के बाद लखनऊ में बैठक का आयोजन किया है।
- जिसके तहत पार्टी की आपात बैठक शुक्रवार 20 जनवरी को होगी।
- आपात बैठक में पार्टी यूपी चुनाव में किस पार्टी के साथ गठबंधन करे इस पर चर्चा होगी।
- इसके साथ ही बैठक में प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों और महानगर अध्यक्षों को बुलाया गया है।
- वहीँ RLD का कहना है कि, वे समान विचारधारा वाले दल के साथ यूपी चुनाव में गठबंधन करेंगे।
सीटों को लेकर हुआ था मतभेद:
- यूपी चुनाव के तहत समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और राष्ट्रीय लोक दल के बीच गठबंधन होना था।
- लेकिन गुरुवार को सपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि, गठबंधन राष्ट्रीय लोक दल से नहीं किया जायेगा।
- गौरतलब है कि, RLD के साथ सीटों को लेकर मतभेद होने के बाद यह फैसला लिया गया था।
- सपा ने गठबंधन में RLD को 25 सीटें दी थी, जबकि RLD ने 50 सीटों की माँग की थी।
ये भी पढ़ें: जल्लीकट्टू मामला : लगातार हो रहा प्रदर्शन, सीएम पन्नीरसेवालम ने की शांति की अपील!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Rashtriya Lok Dal
#rashtriya lok dal calls emergency meeting
#rashtriya lok dal calls emergency meeting after withdrawn from alliance.
#RLD ‘आपात बैठक
#RLD calls emergency meeting
#RLD calls emergency meeting after withdrawn from alliance
#आपात बैठक
#उत्तर प्रदेश
#गठबंधन की आस टूटने के बाद
#गठबंधन की दाल न गलने पर RLD ने बुलाई ‘आपात बैठक’
#यूपी चुनाव
#राजधानी लखनऊ
#राष्ट्रीय लोक दल
#राष्ट्रीय लोक दल उत्तर प्रदेश
#समाजवादी पार्टी
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार