बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने आज चंदौली में समाजवादी पार्टी पर तीखे प्रहार किये। बसपा महासचिव ने कहा कि समाजवादी पार्टी का अस्तित्व अब खत्म हो रहा है। इसके साथ ही सतीश मिश्र ने कहा कि पारिवारिक कलह से पहले ही सपा प्रदेश में काफी पीछे थी।
- बसपा महासचिव ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी प्रदेश में पहले नंबर पर हैं।
- उन्होंने कहा कि सपा, कांग्रेस और बीजेपी प्रदेश में दूसरे और तीसरे नंबर पर आने के लिए लड़ रही हैं।
- मिश्रा ने कहा कि वाराणसी के अखबरों में खबर आ रही है कि अखिलेश नई पार्टी बनाने जा रहें हैं।
- इससे साफ है कि अब समाजवादी पार्टी का अस्तित्व समाप्त हो रहा है।
स्वामी रिजेक्टेड मालः
- इस दौरान सतीश मिश्रा ने बसपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्या को रिजेक्टेड माल बताया।
- मिश्रा ने कहा कि मौर्या बसपा का रिजेक्टेड माल हैं।
- भाजपा भी स्वामी प्रसाद मौर्या को कोई भाव नहीं दे रही है।
- बसपा नेता ने कहा कि स्वामी प्रसाद गिनती पढ़ना सीख लें।
- 2014 के लोकसभा चुनाव में बसपा पूरे देश में तीसरे नंबर पर आई थी।
बीजेपी ले रही दगे कारतूसः
- सतीश चंद्र मिश्र ने शीला दीक्षित के साथ ही बीजेपी पर भी निशाना साधा।
- उन्होंने कहा कि रीता बहुगुणा पर कुछ कहने की जरुरत नहीं हैं।
- बीजेपी इस वक्त दूसरी पार्टियों के बेकार और खारिज किये हुए मोहरों को लेकर खुश हो रही है।
- जिन्हें अपनी पार्टी में टिकट नहीं मिलता या निकाले जाने का खतरा होता है, वह बीजेपी ज्वाइन करते हैं।