Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh Lok Sabha

जालौन लोकसभा क्षेत्र : जानिए, जालौन लोकसभा सीट का इतिहास

जालौन पूर्वी-मध्य भारत के उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित है। यह बुंदेलखंड के मुख्य जनपदों में से एक है. यहाँ उरई, कौंच, कालपी आदि तहसीलें है. इनमे कालपी का विशेष महत्त्व है. यहाँ हिन्दू-मुस्लिम धर्मों के अनेक धार्मिक स्थल मौजूद है. जालौन का कालपी में नौ रत्नों में एक बीरबल का 1528 में जन्म हुआ था .बीरबल ने कालपी में अपना महल बनवाया था जो अज जर्जर हाल में है. जालौन जिले में देश भर में प्रसिद्ध आल्हा उदल के मामा माहिल का एक तालाब भी है जो पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है. जालौन के रामपुर थाने में पांच नदियों- पहुज, बेतवा, यमुना, सिंध, चम्बल का संगम होता है.यह एक रमणीय स्थल है.

उत्तर में यमुना नदी द्वारा सीमाबद्ध है। बेतवा प्रणाली सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध कराती है। जालौन की फ़सलों में गेहूँ, चना व सरसों शामिल हैं। कालपी नगर के समीप बबूल के वृक्षों के बाग़ान हैं। जालौन का प्रशासनिक मुख्यालय, उरई कानपुर के 105 किलोमीटर दक्षिण में है, जिससे वह सड़क व रेल से जुड़ा है। rampura कृषि उपज का व्यापारिक केंद्र है। इसके प्रमुख ग्राम बंगरा रूरा कमशेरा मिझोना निचाबदी है.

2006 में भारतीय पंचायती राज्य मंत्रालय ने इसे भारत के 250 अति पिछड़े जिलों में शामिल किया था. इस सूची में शामिल होने वाला यह उत्तर प्रदेश का 34 वां जिला है.

2011 की जनसँख्या के अनुसार जालौन जिले की आबादी 1,689,974  है, जिनमे 9,06,092 पुरुष और 7,83,882 महिलायें मौजूद है. यहाँ अनुसूचित जाति के लोगों की संख्या 27.7 % है. अगर बात करे जालौन की साक्षरता दर की तो यह 73.75% है. पुरुषों की साक्षरता दर 72.12% जबकि महिलाओं की साक्षरता दर 53.8% है. जालौन का औसत लिंगानुपात 865 है. शहरी इलाकों में तह आंकड़ा 883 जबकि ग्रामीण इलाकों में 859 है.

चुनाव आयोग की 2009 की रिपोर्ट के अनुसार जालौन लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 16,84,988 मतदाता रहते है. इन मतदाताओं में 9,22,864 पुरुष और 7,62,124 महिला मतदाता है. 2014 के आमचुनाव में तक़रीबन 44.25% लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था. जालौन की लोकसभा सीट यूपी की 80 लोकसभा सीटों में से एक है. यह सीट अस्तित्व में आने के बाद से ही अनुसूचित जाती के लिए आरक्षित रही है. इस लोकसभा सीट में यूपी विधानसभा की पांच सीटें आती है-

भोगनीपुर, माधोगढ़, कल्पी, उरई और गरौठा.

इसमें उरई की विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है.

लोकसभा वर्ष पार्टी नाम
तीसरी 1962 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस राम सेवक
चौथी 1967 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सी.आर.सेवक
पांचवीं 1971 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस चौधरी राम सेवक
छठीं 1977 भारतीय लोकदल रामचरण
सातवीं 1980 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस(आई ) नाथूराम शाक्यवार
आठवीं 1984 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस लच्छीराम
नौवीं 1989 जनता दल रामसेवक भाटिया
दसवीं 1991 भारतीय जनता पार्टी गया प्रसाद कोरी
ग्यारहवीं 1996 भारतीय जनता पार्टी भानु प्रताप सिंह
बारहवीं 1998 भारतीय जनता पार्टी भानु प्रताप सिंह
तेरहवीं 1999 बहुजन समाजवादी पार्टी बृजलाल ख़बरी
चौदहवीं 2004 भारतीय जनता पार्टी भानु प्रताप सिंह
पंद्रहवीं 2009 समाजवादी पार्टी श्री घनश्याम
सोलहवीं 2014 भारतीय जनता पार्टी भानु प्रताप सिंह

Related posts

गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र : जानिए, गाजियाबाद ( Ghaziabad ) लोकसभा सीट का इतिहास

Desk
6 years ago

कुशीनगर लोकसभा क्षेत्र : जानिए, कुशीनगर लोकसभा सीट का इतिहास

Desk
6 years ago

श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र : जानिए, श्रावस्ती लोकसभा सीट का इतिहास

Desk
6 years ago
Exit mobile version