Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh Lok Sabha

रायबरेली लोकसभा क्षेत्र : जानिए, रायबरेली ( Raebareli ) लोकसभा सीट का इतिहास

Raebareli

Raebareli

गाँधी परिवार का पारिवारिक लोकसभा क्षेत्र रायबरेली जिले का प्रशासनिक मुख्यालय राय बरेली में है. राय बरेली एक नगर निगम बोर्ड है और साईं नदी के किनारे बसा है. यह लखनऊ से केवल 82 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यह शहर बहुत ही घना बसा हुआ है. यह उन्नाव, बाराबंकी, फतेहपुर, लखनऊ, आदि शहरों से घिरा हुआ है.

यहाँ कुछ बड़ी कंपनियां जैसे, बिरला सीमेंट, इंडो गल्फ उर्वरक और एन.टी.पी.सी. लिमिटेड, हैं.

मिनाक्षी दीक्षित, महावीर प्रसाद द्विवेदी, मालिक मोहम्मद जायसी और स्वप्निल सिंह जैसी बड़ी हस्तियाँ राय बरेली से ताल्लुक रखती हैं.

राजा हर प्रसाद नसीरबाद के ताल्लुकदार थे. ये कायस्थ थे और खैरा बाद डिवीज़न के नाजिम थे. 1857 में ये विद्रोहियों के साथ मिल गये और अवध वंश की बेगम हज़रत महल को ले कर नेपाल भाग गये. 30 दिसम्बर 1858 में जब ये लौटे तब ब्रिटिश सेना के साथ हुए एक युद्ध में इन्हें मार दिया गया. मरने के बाद इन्हें ‘अवध का कुख्यात राज्यपाल’ की उपाधि दी गयी. ब्रिटिश सरकार ने राय बरेली को जिला बना दिया और इसका नाम इसके मुख्य शहर के नाम पर रख दिया.

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”जानिए, लोकसभा सीट का इतिहास” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

राय बरेली 4,609 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है. गंगा के बदलते बर्ताव के कारण इसके क्षेत्रफल में हर साल बदलाव होते रहते हैं.

इस शहर की जनसंख्या 191,065 है. राय बरेली के पूरे लोकसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 1,379,507 है. इसमें से 645,861 महिलाएं और 733,646 पुरुष मतदाता हैं. यहाँ प्रति 1000 पुरुषों पर 941 महिलाएं हैं. और यहाँ की साक्षरता दर 69% है. राय बरेली की 99.95% जनसंख्या गाँव में रहती है. पिछड़े क्षेत्रों में रहने  के बावजूद यहाँ लिंगानुपात विकसित क्षेत्रों से बहुत अच्छा है.

सोनिया गाँधी रायबरेली की वर्तमान सांसद हैं.

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]सोनिया गाँधी रायबरेली की वर्तमान सांसद हैं.[/penci_blockquote]

राय बरेली लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत 5 विधान सभा क्षेत्र आते हैं;

बछरावां

हरचंदपुर

राय बरेली

सरेनी

उन्चाहर

1957 में हुए पहले चुनाव से ले कर अब तक यहाँ 17 बार लोक सभा के चुनाव हो चुके हैं और उसमें से केवल 3 बार कांग्रेस के अलावा कोई और पार्टी ने जीत हासिल की है. एक तरह से यह कांग्रेस का ही क्षेत्र बन चुका है. यहाँ 10 बार गाँधी परिवार के ही किसी न किसी सदस्य ने सांसद का पद संभाला है.

पहली बार 1957 में फ़िरोज़ गाँधी ने यहाँ जीत हासिल कर के अपनी पार्टी का खाता खोला जो आज तक बंद ही नहीं हुआ. उनके साथ ही 1957 में बैज नाथ कुरील भी इसी क्षेत्र के दूसरी सीट से जीते.

1960 में ही किन्ही कारणों से उपचुनाव कराये गये जिसमें फिर से कांग्रेस ही जीती. इस बार आर. पी. सिंह यहाँ से सांसद बने.

इनके बाद बैज नाथ कुरील इस कुर्सी पर बैठे.

पर राय बरेली तब सुर्खियों में आ गया जब प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु की पुत्री देश की पहली महिला प्रधान मंत्री इंदिरा गाँधी ने राय बरेली को अपना निर्वाचन क्षेत्र घोषित किया. इंदिरा गाँधी को लौह महिला भी कहा जाता है.

इंदिरा गाँधी 3 बार यहाँ की सांसद बनी. 1977 में कांग्रेस पार्टी पहली बार in क्षेत्र में हारी और भारतीय लोक दल के नेता राज नारायण यहाँ के सांसद बने.

1980 में फिर से यहाँ की सत्ता कांग्रेस के हाथ में थी.

इसके बाद जवाहर लाल नेहरु के भतीजे अरुण कुमार नेहरु लगातार 2 बार याहं के सांसद रहे. 1989 और 1991 में कांग्रेस की शीला कौल ने यह पद संभाला.

1996 में दूसरी बार कांग्रेस यहाँ भारतीय जनता पार्टी के अशोक सिंह से हारी. सिंह लगातार 2 बार आरी बरेली के सांसद रहे.

1999 में कांग्रेस ने फिर से इस सीट पर अपना आधिपत्य स्थापित कर लिया. इस बार कप्तान सतीश शर्मा यहाँ के सांसद की कुर्सी पर बैठे.

2004 में इंदिरा गाँधी की बहु सोनिया गाँधी इस सीट से चुनाव लड़ीं. इन्हें भी गाँधी होने का फायदा मिला और भरी मतों से यहाँ विजयी हुई.

2006 में सोनिया गाँधी पर दूसरे लाभ के पद पर होने की वजह से इस्तीफा देना पड़ा. उन्होंने अपने दूसरे लाभ के पद को भी त्याग दिया. 2006 के उपचुनाव में वे दोबारा जीत गयीं.

अभी सोनिया गाँधी रायबरेली की वर्तमान सांसद हैं.

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”जानिए, लोकसभा सीट का इतिहास” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”list” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

लोकसभा वर्ष से वर्ष तक नाम पार्टी
दूसरी 1957 1960 फ़िरोज़ गाँधी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
1957 1960 बैज नाथ कुरील भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
उपचुनाव 1960 1962 आर.पी.सिंह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
तीसरी 1962 1967 बैज नाथ कुरील भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
चौथी 1967 1971 इंदिरा गाँधी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
पांचवी 1971 1977 इंदिरा गाँधी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
छठवीं 1977 1980 राज नारायण भारतीय लोक दल
सातवीं 1980 1980 इंदिरा गाँधी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस(इंदिरा)
उपचुनाव 1980 1984 अरुण कुमार नेहरु भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस(इंदिरा)
आठवीं 1984 1989 अरुण कुमार नेहरु भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
नौवीं 1989 1991 शीला कौल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
दसवीं 1991 1996 शीला कौल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
ग्यारहवीं 1996 1998 अशोक सिंह. भारतीय जनता पार्टी
बारहवीं 1998 1999 अशोक सिंह. भारतीय जनता पार्टी
तेरहवीं 1999 2004 कप्तान सतीश शर्मा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
चौदहवीं 2004 2006 सोनिया गाँधी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
उपचुनाव 2006 2009 सोनिया गाँधी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
पंद्रहवीं 2009 2014 सोनिया गाँधी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
सोलहवीं 2014 अब तक सोनिया गाँधी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस

Related posts

वाराणसी लोकसभा क्षेत्र : जानिए, वाराणसी लोकसभा सीट का इतिहास

Desk
6 years ago

उन्नाव लोकसभा क्षेत्र : जानिए, उन्नाव ( Unnao) लोकसभा सीट का इतिहास

Desk
6 years ago

लखनऊ लोकसभा क्षेत्र : जानिए, लखनऊ ( Lucknow ) लोकसभा सीट का इतिहास

Desk
6 years ago
Exit mobile version