Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh Lok Sabha

नगीना लोकसभा क्षेत्र : जानिए, नगीना ( Nagina ) लोकसभा सीट का इतिहास

Nagina

Nagina

उत्तर प्रदेश लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में पांचवा क्षेत्र है बिजनौर से लगा नगीना लोकसभा क्षेत्र. नगीना पहले बिजनौर का ही हिस्सा था पर भारतीय परिसीमन आयोग की सिफारिश पर 2008 में इससे अलग निर्वाचन क्षेत्र बने गया.

नगीना को इसका नाम सायेद में दिया था जिन्हें ये शहर मुग़लों से जागीर के रूप में मिला था. नगीना का शाब्दिक अर्थ है गहना.

अंग्रेजी शासन के समय नगीना संयुक्त प्रान्त का एक तहसील हुआ करता था. 1857 में भारतीय विरोध में नगीना नजीबाबाद और अंग्रेजों के बीच हुए युद्ध का युद्धे क्षेत्र था.

बिजनौर लकड़ी की शिल्प कला के लिए मशहूर है. यहीं से लगा लुहारी सराय अपने लकड़ी के कारीगरों के लिए मशहूर है. यहाँ शीशम और गुलाब की लकड़ी का काम होता है.

बिजनौर नामी कवि खुर्रम शहजाद नूर की जन्मस्थली भी है.

नगीना की कुल आबादी 71,310 है जिसमें 53% पुरुष और 47% महिलाएं हैं. यहाँ प्रति 1000 पुरुषों पर 913 महिलाएं हैं. बिजनौर की साक्षरता दर 79% है. इसमें जहाँ पुरुष साक्षरता दर 83% है वहीँ माहिला साक्षरता दर 64% है.

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]2014 लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के यशवंत सिंह नगीना के सांसद बने.[/penci_blockquote]

राजमार्ग-74 इस शहर को अन्य शहरों से जोड़ता है.

नगीना लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत 6 विधानसभा क्षेत्र आते हैं;

नजीबाबाद

नगीना

धामपुर

नेह्तौर

नूरपुर

बरहापुर

नगीना के लोकसभा क्षेत्र की सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है.

नए बने नगीना लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में पहली बार लोकसभा सदस्य के लिए चुनाव 2009 में हुए थे जिसमें समाजवादी पार्टी के यशवीर सिंह भारी मतों से विजयी हुए. यशवीर सिंह सामाजिक न्याय व शशक्तिकरण समिति के सदस्य भी रहे हैं.

2014 लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के यशवंत सिंह नगीना के सांसद बने. यशवंत पेशे से डॉक्टर हैं और ग्रामीण विकास की स्थायी समिति के सदस्य भी हैं.

वर्ष से वर्ष तक सांसद पार्टी
2009 2014 यशवीर सिंह समाजवादी पार्टी
2014 अब तक यशवंत सिंह भारतीय जनता पार्टी

 

Related posts

रायबरेली लोकसभा क्षेत्र : जानिए, रायबरेली ( Raebareli ) लोकसभा सीट का इतिहास

Desk
6 years ago

कैराना लोकसभा क्षेत्र : जानिए, कैराना लोकसभा सीट का इतिहास

Desk
6 years ago

जालौन लोकसभा क्षेत्र : जानिए, जालौन लोकसभा सीट का इतिहास

Desk
6 years ago
Exit mobile version