- पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार कक्ष में सैनिक सम्मेलन व अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया।
- गोष्ठी में राजपत्रित अधिकारी/समस्त थाना प्रभारी/ शाखा प्रभारी सहित करीब 85 पुलिसकर्मी व 174 रिक्रूट आरक्षी उपस्थित रहे।
- रिक्रूट आरक्षियों के पठन-पाठन हेतु पाठ्यपुस्तक उपलब्ध कराने हेतु प्रतिसार निरीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
- यूपी-100 को बेहतर रिस्पांस, टाइम पर पहुचने हेतु प्रभारी निरीक्षक को हिदायत दिया गया।
- जनशिकायत निस्तारण में प्रदेश में अव्वल आने पर सभी कर्मचारियों की सराहना की गई।
- पुलिस अधीक्षक द्वारा सैनिक सम्मेलन में उपस्थित सभी कर्मचारियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई ।
- समस्या के निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया.
- तत्पश्चात जनपद में लम्बित विवेचना का गुण दोष के आधार पर शीघ्र निस्तारण, माल निस्तारण, वारंटी के निष्पादन, वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु राजपत्रित अधिकारी व थाना प्रभारियों को कड़े निर्देश दिये गए|
- भू-माफियाओं का चिन्हीकरण तथा टॉप 10 अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के संबंध में दिशा-निर्देश दिया गया ।