बैन होने के बावजूद कस्बो में दुकानदारों पर पॉलीथिन में सामान बेंचने का आरोप , शंकरगढ़ में पॉलीथिन बंदी का असर नहीं दिखाई दे रहा है ।आरोप है कि मिठाई की दुकान से लेकर फल आदि की बिक्री करने वाले दुकानदार अपनी दुकानों में पॉलीथिन में सामान भर कर बिक्री करते है ।
पॉलीथिन की बंदी का इन दुकानदारो पर कोई असर नहीं दिखाई दे रहा है । बाजार में पॉलीथिन का दाम बढ़ गया है ,बड़े सेठ साहूकारों ने पॉलीथिन बंदी की जानकारी होते ही डम्प कर लिया है । जिसकी वजह से महगें दामों पर बिक्री कर रहे है । छोटे दुकानदारों पर पॉलीथिन का असर सिर्फ मूल्य बढ़ने तक का ही दिखाई पड़ रहा है