होली पर शराब पी कर किया हुड़दंग तो होगी कार्यवाई-DM
- मऊ – होली के दिन शराब पीकर अगर अगर हुड़दंग किसी ने किया तो पुलिस ऐसे शराबियों पर कार्यवाई करेगी । जी हां ठीक सुना आपने ये हम नही कह रहे है ये कहना है जनपद के पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य का ।
- मऊ जनपद के कलेक्टर सभागार में जिले के सम्भ्रांत नागरिकों एवं जिला प्रशासन के साथ पीस कमेटी में आये लोगों की शिकायत को देखते हुवे प्रशासन द्वारा यह निर्णय लिया गया ।
- बताते चले कि जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक ने अगुवाई में कलेक्ट्रेट सभागार में पीस कमेटी की बैठक हुई ।
- बैठक में होली को लेकर समस्याओं पर चर्चा की गई । और आये शिकायतों को दूर करने के निर्देश जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी द्वारा दिया गया । शिकायतों के क्रम में पीस कमेटी के सदस्यों ने होली के दिन अवैध रूप से बिकने वाले शराब के बारे में एवं शराब के नशे में हुड़दंग करने वालों के खिलाफ शिकायत की ।
- शिकायतों को ध्यान में रखते हुवे पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि इस होली के त्यौहार पर जो भी शराब के नशे में हुड़दंग करता हुआ मिला तो उसके खोलाफ़ पुलिस गिरफ्तार करके शांति भंग की कार्यवाई कर, या हिदायत दे कर कार्यवाई की जाएगी ।
- साथ ही पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने भ्रस्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया । इस हेल्पलाइन नंबर पर अवैध रूप से बिकने वाले शराब की जानकारी दे सकते हैं जिसके बाद पुलिस द्वारा अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाई की जाएगी ।