Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

गोंडा: मिटटी की दिवार गिरने से 10 साल की बच्ची मौत

गोंडा

लगातार हो रही बारिश ने न सिर्फ गांव और शहरों को ही अपने आगोश में ले लिया बल्कि एक दस वर्षीय मासूम बच्ची को भी मौत के नींद सुला दिया और एक मॉ की गोद सूनी कर दी वही दूरी तरफ खोरासा के पास अचानक पेड़ गिरने से जा रहे युवक की पेड़ नीचे आने से मौत हो गई ।

बारिश से गयीं दो और जानें:

कई दिनों से लगातार हो रही है बारिश और खराब मौसम के कारण एक ओर जहाँ कई शहरों और गांवों को अपने आगोश में ले रखा है वहीं एक मासूम बच्ची की व एक युवक की  जिंदगी छीन ली।

पहला मामला:

पहला मामला गोंडा के करनैलगंज क्षेत्र के बरबटपुर गांव का है जहाँ एक 10 वर्षीय मासूम बच्ची प्रमिला पुत्री पुल्लू अपने घर के पास शौच के लिए गयी थी कि अचानक मिट्टी की बनी कच्ची दिवार जो बारिश के कारण भीग गयी थी जो बच्ची के ऊपर गिर गयी जिसकी वजह से बच्ची की तुरंत घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। मौत के बाद परिजनों का बुरा हाल है।

दूसरी घटना:

वही दूसरी घटना देहात कोतवाली छेत्र का है जहाँ पूजा कर के घर जा रहे युवक के ऊपर अचानक पेड़ गिरने से उसकी मौत हो गयी. दोनो ही घटना की सूचना मिलते ही फौरन पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और बच्ची की लाश को व युवक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

चंदौली: नामकरण समारोह की तैयारियों में लगे बाल मज़दूर, अधिकारी मामले से अंजान

गठबंधन ने बीजेपी को हराये चुनाव, बदनाम करने की हो रही कोशिश- सपा प्रवक्ता

8 आई ए एस अफसरों के प्रभारों में बदलाव किये गये हैं, विभागों की हेरा फेरी

लखनऊ सहित 5 शहरों में होगा वैचारिक कुंभ का आयोजन

Related posts

शामली:सरकारी अस्पताल में मरीजों की लगी लंबी लाइन, डॉक्टर नदारद

Shambhavi
6 years ago

लखनऊ मेट्रो में सफर करने वालों सावधान: ये है सजा का प्रावधान!

Sudhir Kumar
7 years ago

बसपा सुप्रीमो मायावती 6 और 7 फरवरी को यहां करेंगी जनसभा!

Dhirendra Singh
8 years ago
Exit mobile version