लगातार हो रही बारिश ने न सिर्फ गांव और शहरों को ही अपने आगोश में ले लिया बल्कि एक दस वर्षीय मासूम बच्ची को भी मौत के नींद सुला दिया और एक मॉ की गोद सूनी कर दी वही दूरी तरफ खोरासा के पास अचानक पेड़ गिरने से जा रहे युवक की पेड़ नीचे आने से मौत हो गई ।
बारिश से गयीं दो और जानें:
कई दिनों से लगातार हो रही है बारिश और खराब मौसम के कारण एक ओर जहाँ कई शहरों और गांवों को अपने आगोश में ले रखा है वहीं एक मासूम बच्ची की व एक युवक की जिंदगी छीन ली।
पहला मामला:
पहला मामला गोंडा के करनैलगंज क्षेत्र के बरबटपुर गांव का है जहाँ एक 10 वर्षीय मासूम बच्ची प्रमिला पुत्री पुल्लू अपने घर के पास शौच के लिए गयी थी कि अचानक मिट्टी की बनी कच्ची दिवार जो बारिश के कारण भीग गयी थी जो बच्ची के ऊपर गिर गयी जिसकी वजह से बच्ची की तुरंत घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। मौत के बाद परिजनों का बुरा हाल है।
दूसरी घटना:
वही दूसरी घटना देहात कोतवाली छेत्र का है जहाँ पूजा कर के घर जा रहे युवक के ऊपर अचानक पेड़ गिरने से उसकी मौत हो गयी. दोनो ही घटना की सूचना मिलते ही फौरन पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और बच्ची की लाश को व युवक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।