रायबरेली:10 वर्षीय मासूम अपनी बीमार दादी को रिक्शे पर लेकर पंहुचा अस्पताल
रिक्शे पर बीमार दादी को लेकर रिक्शे पर पहुंचा 10 वर्षीय मासूम
- रायबरेली: एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार स्वास्थ्य महकमे को लगातार नई नई सुविधाएं व नई-नई योजनाओं की शौगात देती रहती है |
- ताकि स्वास्थ्य विभाग मरीजों के लिए अच्छी सुविधाएं मुहैया करा सके |
- पर सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में स्वास्थ्य महकमे को मुख चिढ़ाती एक तस्वीर सामने आई है |
- जिसमे एम्बुलेन्स न मिलने से अपनी बीमार दादी को 10 वर्षीय बालक खुद रिक्सा चलकर उसी से जिला अस्पताल पहुचा।
- इन तस्वीरों को देखकर लगा कि गरीबों की जान कितनी सस्ती है |
- जब एक 10 वर्षीय छात्र गोपाल अपनी बीमार दादी को किसी तरह से मौजूद लोगों की मदद से माल ढोने वाले रिक्शे पर लिटा कर गम्भीर अवस्था मे खुद रिक्शा चला कर जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुँचा।
गम्भीर अवस्था मे खुद रिक्शा चला कर जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुँचा
- मासूम बच्चा अपने नम्बर का इंतजार कर रहा लेकिन ये वाक्या देख कर वहां के मौजूदा स्टाप पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा था |
- सब अपने काम में बिजी थे। थोड़ी देर बाद बच्चा खुद डॉक्टर के पास जाकर अपनी बीती बताने लगा लेकिन डाक्टर भी दूसरे मरीजों में व्यस्त थे।
- रायबरेली जिला अस्पताल की इमरजेंसी में रेलवे स्टेशन के पास स्थित बैरहना मोहल्ले की रहने वाली सूरसती उम्र 55 वर्ष अचानक बीमार हो गयी |
- तो उनके परिजन में केवल उनकी बहू ही थी और स्कूल से आया एक 10 वर्ष का बच्चा गोपाल जो कल्लू के पुरवा के प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाई के लिए गया था।
- वहां से आने के बाद देखा तो किसी तरीके अपनी दादी को रिक्शे पर लेकर चल दिया ।
- जिला अस्पताल की इमरजेंसी की यह तस्वीर सरकारी योजनाओं की हकीकत बयान कर रही है |
- कि सरकार की इन तमाम योजनाएं गरीबों को मुंह चिढ़ा रही है।
- जब बीमार सूरसती की बहू से पूछा गया तो उसने बताया की अचानक इनकी तबीयत गंभीर हो गई |
- और पैसे ना होने की वजह से कोई साधन नहीं कर पाई और मेरा बेटा गोपाल एक रिक्शेे पर लिटा कर जिला अस्पताल लेकर आया है।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]