महिला जनसुनवाई में आये 17 प्रकरण 2 प्रकरणों का मौके पर हुआ निस्तारण
हरदोई।
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के दिशा निर्देशन में तथा जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई के आदेशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना विषयक जागरूकता शिविर एवं महिला जनसुनवाई के सम्बन्ध में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन पीडब्लूडी के निरीक्षण भवन में किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव अलका पाण्डेय द्वारा बताया गया कि महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने के लिए महिला आयोग के साथ सामंजस्य स्थापित करके इस शिविर का आयोजन किया गया।
हरदोई।महिला जनसुनवाई में आये 17 प्रकरण 2 प्रकरणों का मौके पर हुआ निस्तारण,डाक बंगले में आयोजित हुई महिला जन सुनवाई,अध्यक्षता महिला आयोग की सदस्य रंजना शुक्ला ने की,जमीनी विवाद से सम्बन्धित 1, साइबर क्राइम से सम्बन्धित 1, यौन उत्पीड़न से सम्बन्धित 1, घरेलू हिंसा से सम्बन्धित 13 व 1 अन्य प्रकरण प्रस्तुत किये गये,घरेलू हिंसा के 02 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष मामलों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निस्तारण हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये।
Report – Manoj