Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सेल्फी के चक्कर में कोसी में डूबने से 2 छात्रों की मौत, 10 को बचाया गया

एक बार फिर सेल्फी का प्यार महंगा साबित हुआ और दो छात्रों को अपनी जान गंवानी पड़ी। प्रदेश के रामपुर में सेल्फी लेने के दौरान 12 छात्र कोसी नदी में डूबने लगे जिनमें से 10 छात्रों को बचा लिया गया है। दो छात्रों की मौत हो गई है।

गोताखोरों ने घटना के कई घंटे बाद दोनों छात्रों के शवों को बरामद किया। मरने वाले दोनों छात्रों की पहचान सैफ अली खान और फैजी के रूप में हुई है। ये दोनों दसवीं के छात्र थे।

रामपुर के रहने वाले 12 छात्र सेल्फी खींचने के लिए लालपुर कोसी डैम में गए थे। गहरे पानी में पहुंचकर वे एक के बाद एक सेल्फी लेने लगे। इस दौरान वे गहराई में चले गए और डूबने लगे। छात्रों की चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर गोताखोरों ने कोसी में छलांग लगा दी और 10 छात्रों के डूबने से बचा लिया, जबकि ज्यादा गहराई में चले जाने के कारण दो छात्रों को अपनी जान गंवानी पड़ी और काफी मशक्कत के बाद गोताखोर उनकी लाश को निकाल पाए। ये घटना बुधवार शाम को हुई।

पुलिस अफसर कुशलवीर सिंह के अनुसार, सभी छात्र पिकनिक मनाने के लिए लालपुर कोसी डैम गए थे और सेल्फी लेने के चक्कर में ये दर्दनाक हादसा हुआ। हादसे में सुरक्षित बचे छात्रों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं।

घटना के बाद मृतक छात्रों के परिवार ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार किया जिसके बाद लाश को उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया।

Related posts

लखीमपुर खीरी में बनेंगे सस्ते फ्लैट्स-कॉलोनियां

Vasundhra
7 years ago

बीस रुपये प्रति राउंड सुविधा शुल्क वसूलने को लेकर सिपाही से भिड़ा टैक्सी चालक

Sudhir Kumar
7 years ago

अस्पताल की बिल्डिंग खड़ी कर भूले अधिकारी

Vasundhra
7 years ago
Exit mobile version