लखनऊ मेट्रो (lucknow metro) आम जनता के लिए शुरू हो चुकी है. लखनऊ मेट्रो सेवा शुरू होने के बाद साफ-सफाई को लेकर जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन हो रहा है. LMRC ने अबतक 20 किग्रा गुटखा जब्त किया किया है. जबकि भारी मात्रा में सिगरेट और बीड़ी भी बरामद हुई है. वहीँ पान-मसाला खाकर पहुंचे लोगों को बैरंग लौटाया भी गया है.
मेट्रो की ओर से बरती जाएगी सख्ती:
- साफ़-सफाई के मामले में मेट्रो ने जो निर्देश जारी किये हैं, उसपर सख्ती से अमल किया जा रहा है.
- इसी कारण अबतक भारी मात्रा में गुटखा और पान मसाला बरामद हुआ है.
- मेट्रो में तोड़फोड़ या सुरक्षा से खिलवाड़ करने पर उम्रकैद के साथ फांसी भी हो सकती है.
- मेट्रो की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने पर 10 साल तक की सजा हो सकती है.
- इसी तरह मेट्रो में शराब पीकर सफर करना या उत्पात करना भी खासा महंगा होगा.
- इसके लिए आपको 500 रुपए तक का जुर्माना देना पड़ सकता है.
- यही नही, अगर आप आपत्तिजनक सामग्री लेकर सफर किया तो 500 रुपए जुर्माना देना होगा.
- विस्फोटक पदार्थ ले जाने पर 5000 रुपए तक का जुर्माना व चार साल तक की जेल हो सकती है.
नियमों का करें पालन वरना पड़ जायेंगे मुश्किल में:
- मेट्रो परिक्षेत्र में कुछ सामग्री चिपकाने को लेकर भी मेट्रो की ओर से सख्ती बरती जाएगी.
- मेट्रो परिसर में कुछ चिपकाने या प्रदर्शन पर छह साल तक की जेल, 1000 रुपए तक का जुर्माना हो सकता है.
- अनधिकृत तौर से मेट्रो परिसर में घुसने पर तीन माह की जेल हो सकती है.
- साथ ही 600 रुपए तक का जुर्माना या दोनों हो सकता है.
- अनाधिकृत तौर पर कुछ भी बेचने पर 500 रूपए तक का आर्थिक दंड या छह माह की सजा.
- पब्लिक नोटिस से छेडख़ानी करने पर दो महीने तक की सजा, 250 रुपए का जुर्माना हो सकता है.
- किसी प्रकार की जालसाजी करने पर 500 रुपए तक का जुर्माना.
- आपातकालीन अलार्म या टॉक बैक बटन का दुरुपयोग करने पर एक हजार तक का जुर्माना.